Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: ग्वालियर शहर के प्रतिष्ठित अस्पतालों में शुमार "परिवार" "हॉस्पिटल" के "पूरे परिवार" पर आईटी की रेड

गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama
Gwalior ग्वालियर। शहर के प्रतिष्ठित अस्पतालों में शुमार "परिवार" "हॉस्पिटल" के "पूरे परिवार" पर आईटी की रेड पड़ गई। आसमान से बातें करते गगन चुंबी परिवार सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के साथ साथ परिवार हॉस्पिटल और डायग्नोस्टिक सेंटर पर आयकर विभाग की टीम बुधवार दोपहर 12 बजे कार्रवाई के लिए पहुंची। टीम ने कार्यालय परिसर को अपने कब्जे में ले लिया। हॉस्पिटल के संचालन से जुड़े डॉ. मनोज गुलाटी, डॉ. विवेक जैन का नाम शहर के लीडिंग प्रैक्टिशनर में शामिल हैं। वहीं, दीपक यादव भी इन अस्पतालों का लंबे समय से संचालन से जुड़े काम देख रहे हैं। इन नामों के अलावा अन्य डॉक्टर भी इस अस्पताल के संचालन का काम पर्दे के पीछे रहकर कर रहे हैं। इसके चलते आयकर विभाग की कार्रवाई दिनभर चर्चाओं में रही। 
दवा-जांच और इलाज में वसूली राशि
सूत्रों की मानें तो अस्पताल में मरीजों के इलाज के साथ ही अलग-अलग तरह की जांच (एमआरआई, सीटी स्कैन सहित अन्य जांच) और दवाओं की बिक्री कर मोटी रकम वसूली जा रही है। दवा और जांच की दरें मार्केट रेट से ज्यादा होने की बात बताई गई है। कमाई के अनुपात में टैक्स का भुगतान नहीं होने के चलते कार्रवाई की बात सामने आ रही है। यहां बता दें कि 5 फरवरी को आयकर विभाग की टीम ने जयेंद्रगंज स्थित फर्म पर सिंघल बंधुओं के यहां औचक निरीक्षण किया था। इस मामले में लगभग 140 करोड़ की टैक्स डिमांड की बात सामने आई थी।
अगर गहराई से की जांच तो याद आएगा rto का सौरभ!
सूत्रों का कहना है कि परिवार के मुखिया डॉक्टरों के घरों तक अगर जांच की गई तो अचल संपत्ति में भारी इन्वेस्टमेंट मिलेगा, गोल्ड से लेकर तमाम अन्य बड़ी गड़बड़ी सामने आ सकती है!










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129