बैंक बंद शनिवार, रविवार
हैकर्स ने बैंक बंद रहने पर अपनी कारगुज़ारी अंजाम दी है जिससे व्यवसाई नवीन कोई भी मदद नहीं के सके।
बैंक का टोल फ्री, helples
उन्होंने ऑनलाइन टोल फ्री पर शिकायत दर्ज करवाई है यानि खाता कब ट्रांजेक्शन के लिए बंद होगा कहना मुश्किल है।
ऑनलाइन 1930 पर खाते की डिटेल मांग रहे
इतना ही नहीं केंद्र सरकार जिस 1930 नंबर पर शिकायत की लिए कहती है उस पर जब व्यवसाई नवीन गुप्ता ने शिकायत दर्ज करवानी चाही तो उस पर ट्रांजेक्शन का नंबर मांगा गया। लेकिन नवीन जी इसमें असमर्थ इसलिए रहे कि उन्होंने जिस मोबाइल को हैक किया गया था उसे जानकारों के कहने पर तत्काल फॉर्मेट कर दिया जिससे सभी डेटा डिलीट हो चुका है।
ऑनलाइन चालान की लिंक पर शक
व्यवसाई नवीन इस ठगी से हतप्रभ हैं और सोच रहे है कि आखिर कैसे उनका मोबाइल दूसरे के द्वारा उपयोग किया जाने लगा। वे याद करते हुए कहते हैं कि तीन दिन पहले उनके बच्चे बाहर गए थे। इसी बीच ऑनलाइन चालान का मेसेज आया जिसमें लिंक दी थी। उन्होंने खुद उसे ओपन किया लेकिन याद आया कि ऑनलाइन ठग तो नहीं तो उसे तुरंत डिलीट कर दिया लेकिन हो सकता है मुनीम जी ने उसे क्लिक कर लिया हो और ठग दो तीन दिन ट्रांजेक्शन देखने के बाद शनिवार, रविवार का इंतजार करता रहा हो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें