Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: टायर व्यवसाई नवीन गुप्ता की फर्म नवीन एमआरएफ टायर कंपनी के खाते से मोबाइल हैक करने के बाद तीन बार में डेढ़ लाख रुपए उड़ा दिए

शनिवार, 22 फ़रवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। ऑन लाइन ठगों से सावधान रहने को लेकर सरकार हर व्यक्ति के मोबाइल पर दिन रात संदेश दे रही है फिर भी ठगी रुकने का नाम नहीं ले रही। शनिवार की शाम शहर के जाने माने टायर व्यवसाई नवीन गुप्ता की फर्म नवीन एमआरएफ टायर कंपनी के खाते से मोबाइल हैक करने के बाद तीन बार में डेढ़ लाख रुपए उड़ा दिए गए हैं। नवीन गुप्ता जी के मुताबिक शाम साढ़े छह बजे के बाद एकाएक उनके मुनीम अमित गुप्ता का मोबाइल हैक हो गया। जिस पर ओटीपी आने लगी। उन्होंने रोकने की कोशिश की लेकिन मोबाइल किसी और के नियंत्रण में जा चुका था। उनकी लाख कोशिश कामयाब नहीं हुई। उन्होंने तत्काल नवीन गुप्ता जी को बताया और जब तक नवीन जी कुछ करते उनके खाते से 50000 उड़ा दिए गए। इसी तरह एक के बाद दो ओटीपी और आई और पचास पचास करके कुल डेढ़ लाख रुपए खाते से साफ कर दिए गए। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है।
बैंक बंद शनिवार, रविवार 
हैकर्स ने बैंक बंद रहने पर अपनी कारगुज़ारी अंजाम दी है जिससे व्यवसाई नवीन कोई भी मदद नहीं के सके। 
बैंक का टोल फ्री, helples
उन्होंने ऑनलाइन टोल फ्री पर शिकायत दर्ज करवाई है यानि खाता कब ट्रांजेक्शन के लिए बंद होगा कहना मुश्किल है। 
ऑनलाइन 1930 पर खाते की डिटेल मांग रहे
इतना ही नहीं केंद्र सरकार जिस 1930 नंबर पर शिकायत की लिए कहती है उस पर जब व्यवसाई नवीन गुप्ता ने शिकायत दर्ज करवानी चाही तो उस पर ट्रांजेक्शन का नंबर मांगा गया। लेकिन नवीन जी इसमें असमर्थ इसलिए रहे कि उन्होंने जिस मोबाइल को हैक किया गया था उसे जानकारों के कहने पर तत्काल फॉर्मेट कर दिया जिससे सभी डेटा डिलीट हो चुका है। 
ऑनलाइन चालान की लिंक पर शक
व्यवसाई नवीन इस ठगी से हतप्रभ हैं और सोच रहे है कि आखिर कैसे उनका मोबाइल दूसरे के द्वारा उपयोग किया जाने लगा। वे याद करते हुए कहते हैं कि तीन दिन पहले उनके बच्चे बाहर गए थे। इसी बीच ऑनलाइन चालान का मेसेज आया जिसमें लिंक दी थी। उन्होंने खुद उसे ओपन किया लेकिन याद आया कि ऑनलाइन ठग तो नहीं तो उसे तुरंत डिलीट कर दिया लेकिन हो सकता है मुनीम जी ने उसे क्लिक कर लिया हो और ठग दो तीन दिन ट्रांजेक्शन देखने के बाद शनिवार, रविवार का इंतजार करता रहा हो। 










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129