Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: पोहरी के खरवाया, दिनारा के किड्स अकेडमी सहित चार स्कूलों के परीक्षा केन्द्र बदले

शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित होने वाली हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी की बोर्ड परीक्षाओं के लिए पूर्व में निर्धारित जिले के चार स्कूलों के परीक्षा केन्द्रों में मण्डल ने परिवर्तन किया है। छात्रों व अभिभावकों की मांग और उनकी सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए शिवपुरी कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने इस संबंध में मण्डल को पत्र लिखा था जबकि डीईओ समर सिंह राठौड ने संशोधन को लेकर प्रस्ताव भेजा था। डीईओ राठौड ने बताया कि पोहरी के तीन स्कूलों के परीक्षा केन्द्र में परिवर्तन किया गया है जबकि दिनारा के एक स्कूल का परीक्षा केन्द्र परिवर्तित हुआ है। इस संबंध में चारों विद्यालयों के प्राचार्य को निर्देश भी जारी कर दिए हैं कि वे समस्त परीक्षार्थियांे को केन्द्र परिवर्तन की सूचना देकर उन्हें परीक्षा के दौरान परिवर्तित परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित कराना सुनिश्चित करें। 
इन चार स्कूलों के बदले केन्द्र
मासिमं द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अब पोहरी के शासकीय हाईस्कूल खरवाया एवं अशा. स्वामी विवेकानंद हाईस्कूल सोनीपुरा पोहरी जिसका पूर्व में परीक्षा केन्द्र अशासकीय राइजिंग पब्लिक हाईस्कूल बैराड था इसे अब परिवर्तित कर अशासकीय पोहरी पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल पोहरी निर्धारित किया गया है। वहीं पोहरी के अशासकीय जीसी मेमोरियल हाईस्कूल परिच्छा पोहरी का पूर्व में केन्द्र कन्या उमावि सदर बाजार शिवपुरी नियत किया गया था जिसे संसोधित कर अब अशा. पोहरी पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल पोहरी को बनाया गया है। इसके अलावा अशा. किड्स अकेडमी दिनारा का परीक्षा केन्द्र राइजिंग पब्लिक हाईस्कूल बैराड को बनाया गया था जिसे परिवर्तित कर अब शास.उमावि दिनारा को संशोधित परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। 
सीएस व एसीएस का प्रशिक्षण 18 को
बोर्ड परीक्षा के लिए केन्द्राध्यक्षों व सहायक केन्द्राध्यक्षों की नियुक्ति की जा चुकी है। वहीं रिजर्व केन्द्राध्यक्ष भी नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा से पूर्व इन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला परीक्षा प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए नियुक्त एवं रिजर्व सीएस व एसीएस का एक दिवसीय प्रशिक्षण 18 फरवरी को शाम 4 बजे कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित किया जाएगा। डीईओ ने सूची में शामिल सभी सीएस व एसीएस को प्रशिक्षण में निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129