ये आवेदन किया bhent
नगर निरीक्षक महोदय
पुलिस थाना कोतवाली, शिवपुरी
विषय: ब्राह्मण धर्म को मिथ्या बताने वाले अतुल जैन, मोबाइल 9711291456 पर कानूनी कार्यवाही करने बाबत्।
मैं महेन्द्र कुमार दुबे पुत्र स्व श्री प्रभू लाल दुबे उम्र 68 वर्ष जाति ब्राह्मण निवासी डुप्लेक्स 1 विजय पुरम कॉलोनी महल के पीछे, वार्ड नं. 11. शिवपुरी, रिपोर्ट करता हूँ कि कल दिनांक 24.2-25 को 11.43 AM पर मेरे रजिस्टर्ड मोबाइल नं. 6989458665 पर अतुल जैन के मोवाइल क्रमांक +91 9711291456 से यह messege आया कि "ब्राह्मण जिनका प्रमुख यज्ञ पर आधारित धर्म था जो मिथ्या पर टिका था हिन्दुत्व का मन्दिर बनाने की परम्परा कब्जित है! जैन धर्म की मूर्ती पूजा प्रारंभ से थी ! अतः अधिकांश प्राचीन मंदिर जैनो के मिलते हैं"। यह msg अतुल जैन ने MJ MISSION जीव मित्र पर भेजा। में, शिवपुरी जिले में पशु-पक्षी कल्याण के लिये और हिन्दू मंदिरों पर पशु बलि रोकने का कार्य कर रहा हूँ मेरे इस कार्य के लिये 2024 में Animal welfare society of India, New Delhi द्वारा मुझे राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित भी किया गया है, नई दिल्ली के MJ MISTON-जीव मित्र द्वारा मुझे ग्रुप में शामिल किया, इसी ग्रुप में अतुल जैन भी जुड़ा हुआ है। अतुल जैन के द्वारा ब्राह्मण धर्म को मिथ्या होने की इस post से ब्राह्मणों को ठेस पहुंची है और हिन्दूव पर मंदिर बनाने के लिये कब्जा करने की परम्परा लिख कर समस्त हिन्दुत्व की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचायी है। कृपया कानूनी कार्यवाही करने का कष्ट करें।
संलग्न:-MJ MISSION-जीव मित्र का स्क्रीनशॉट
-मेरे द्वारा ग्रुप MJ MISSION-जीव मित्र में 11.07 AM पर लिखी पोस्ट का स्कीनशॉट
- अतुल जैन द्वारा 11.43 AM पर ब्राह्मण और हिंदुत्व विरोधी Post का स्क्रीनशॉट ।
हस्ताक्षर आवेदक
(महेन्द्र कुमार दुबे पुत्र स्व० प्रभू लाल दुबे) निवासी डुप्लेक्स 01, विजयपुरम् कॉलोनी, शीतला माता मंदिर के पास, वार्ड क्रमांक ।। शिवपुरी, M-8989458665

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें