शिवपुरी। शहर की कोतवाली अंतर्गत एक नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बच्ची की खुद की सजगता ने उसे घातक इरादे लेकर घूम रहे युवक से बचा लिया अन्यथा बात बड़ी हो सकती थी। इस घटिया और शर्मनाक हरकत का प्रयास करते युवक सीसीटीवी में कैद हुआ है। युवक के सिर पर वासना का भूत किस हद तक सवार था कि वह बच्ची को रोकने, हाथ पकड़ने के बाद भगा नहीं बल्कि बच्ची के अपने घर में चले जाने के बाद उक्त युवक गली में ही चक्कर लगाता रहा। यहां तक कि उसने बच्ची के घर में झांकने की कोशिश की। ये घटना कोतवाली अंतर्गत आने वाली एक पोश कॉलोनी की बताई जा रही है। पीड़ित बच्ची के पिता ने कोतवाली में सीसीटीवी फुटेज के साथ युवक के खिलाफ कारवाई का आवेदन सौंपा है। युवक video में बच्ची का हाथ पकड़ने का शर्मनाक प्रयास करते कैमरे में कैद हुआ है। समाज और बच्ची की पहचान उजागर न हो इसलिए वीडियो सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।आरोपी निकला दिलशाद, तलाश जारी
उक्त घटना पोश विवेकानंद कॉलोनी की है जिसमें एक सात वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना सोमवार शाम की है, जब बच्ची चिप्स खरीदने के लिए पास के दुकान में जा रही थी। परिजनों ने मंगलवार को थाने में सीसीवीटी वीडियो सौंपकर आरोपी के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी हैं।जानकारी के अनुसार विवेकानंद कॉलोनी की रहने वाली एक 7 साल की मासूम बच्ची सोमवार की शाम गली की दुकान पर चिप्स लेने घर से निकली थी। जब वह सामान लेकर दुकान से वापस घर आ रही थी, तभी गली में अज्ञात युवक ने उसके साथ अश्लील हरकत कर दी।
घटना का पूरा दृश्य कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। 3 मिनट 13 सेकेंड के फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी युवक कॉलोनी में घूमते हुए बच्ची के साथ छेड़छाड़ कर रहा है। बच्ची किसी तरह वहां से बचकर अपने घर भाग गई और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी।
परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और मंगलवार दोपहर को कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन शुरू कर दी है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दैं कि आरोपी की पहचान आरोपी दिलशाद पुत्र बाबू खान निवासी फिजिकल थाना अंतर्गत के रूप मे हुई है फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त सें बाहर है। इसी बात को लेकर हिंदू संगठन उबाल पर हैं।
लोग बोले
शाबाश बिटिया, निडर होकर करो खिलाफत, घर में बताओ या पुलिस की मदद लीजिए, पहचान गोपनीय रहती है, दुष्ट पर कारवाई करवाने में हिचकिए नहीं। याद रखिए मनचलों का कुछ खास नहीं बिगड़ता अगर आप कोई भूल करती हो। वे तभी पकड़े जा सकते हैं जब आप बिना डरे चुपचाप अपना काम कर दीजिए। याद रखिए इस तरह की घटनाएं तभी रुक सकती है जब उन्हें सामने लाकर अपराधी को जेल पहुंचाया जाए। अब सरकार के कई रास्ते ऐसे है जिसमें फरियादी की पहचान गोपनीय रखी जाती है।
अपराध रोकना संभव नहीं, नियंत्रण आवश्यक
बीते रोज एक युवती से कमेंट्स के बाद चाचा से मारपीट की घटना में शिवपुरी एसपी अमन सिंह, कोतवाली टीआई कृपाल सिंह आदि ने जो सजगता का परिचय देकर गुंडों का ट्रीटमेंट किया उसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है। उनका जुलूस लोगों को राहत दे रहा है। आज एक नया मामला सामने आया है, दोस्तों हम यही कहेंगे इस तरह के अपराध घटित न हो, और हो तो पुलिस चुस्ती फुर्ती से जितना जल्द हो सके अपराधी की गिरफ्तारी करे। आज के युवक का भी जुलूस निकलने के चांस बढ़ते जा रहे हैं। खुद एसपी अमन सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया है, मौके पर जाकर टीम को युवक की खोजबीन में लगाया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें