एसडीएम पिछोर शिवदयाल धाकड़ ने बताया कि शासकीय कार्य में बाधा डालने पर संबंधित लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। इस शिविर के दौरान शिवम पांडे निवासी खनियाधाना और ओमप्रकाश चौधरी निवासी राजा महादेव कस्बा पिछोर सहित दो-तीन अज्ञात लोगों ने आकर काउंटर के सदस्यों के द्वारा किए जा रहे पंजीयन एवं टोकन वितरण कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया। इनके द्वारा काउंटर पर रखे आवेदनों की छायाप्रति उठाकर ले गए। इसके कारण शिविर में अव्यवस्था हुई। इस प्रकार शासकीय कार्य में व्यवधान डालने पर संबंधित लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। एसडीम ने बताया कि शिवम पांडे के विरुद्ध पूर्व में भी कई धाराओं में प्रकरण दर्ज हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें