#धमाका बड़ी खबर: गुड शक्कर कारोबारी के पुत्र का अपहरण, मुरार की सीपी कॉलोनी में आज सुबह अपने जिगर के टुकड़े को स्कूल छोड़ने जा रही माँ की आँखों में मिर्ची झोंक बाइकर बदमाश बच्चा अगवा कर ले गए
ग्वालियर। महानगर की मुरार की सीपी कॉलोनी में गुरुवार को गुड शक्कर के कारोबारी राहुल गुप्ता के बेटे को अगवा कर लिया गया है। घटना तब घटी जब अपने जिगर के टुकड़े को स्कूल छोड़ने जा रही उसकी माँ आरती की आँखों में मिर्ची झोंक बच्चा अगवा कर लिया गया। बच्चा शिवाय को दो लाल रंग की बाइक पर सवार नकाबपोश छीनकर ले गए। बकौल उसकी मां ने कहा कि जब वह बच्चे को लेकर सुबह 8 बजे स्कूल छोड़ने जा रही थी और बस का इंतजार कर रही थी, तभी एक बाइक आकर रुकी। एक व्यक्ति उतरकर उसकी तरफ आया और आंखों में मिर्ची झोंक दी। फिर बदमाश बाइक सवार के पास दौड़कर पहुंचा और दोनों भाग निकले।घटना सीसीटीवी में कैद है। जब महिला ने पीछा किया, बाइक का नंबर देखना चाहा तो बिना नंबर की बाइक पर सवार बदमाश भाग निकले थे। घटना के बाद से माँ का रो रो कर बुरा हाल है। उक्त मामले से पूरे ग्वालियर में सनाका खिंच गया है। उक्त मामले में IG अरविंद कुमार सक्सेना द्वारा ₹30,000 की इनाम राशि देने की घोषणा की है। खबर लिखे जाने तक मुरार की दुकान बाजार घटना विरोध में बंद है, बच्चे का सुराग नहीं लगा है। बच्चे की मां ने बताया कि किस तरह अपहरणकर्ताओं ने हाथों से छीना बच्चा…
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें