शिवपुरी। भारत के स्वाधीनता संग्राम के महानायक व नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज़ाद हिंद फौज़ के परमवीर योद्धा पद्मभूषण कर्नल गुरबक्श सिंह ढिल्लन की 19 वी पुण्यतिथि उनके पवित्र समाधि स्थल आज़ाद हिंद पार्क ग्राम हातोद में गरिमामई रूप से मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों अपने धर्म ग्रंथों से पाठ कर प्रार्थनाएं की गई। इस अवसर पर कर्नल साहब को भारत की सैन्य परंपरानुसार आईटीबीपी/आरटीसी करैरा के कमाडेंट अनिल डबराल सीआरपीएफ/सीआईएटी द्वितीय कमान अधिकारी राजू डी नाइक,आईटीबीपी दूरसंचार वाहिनी शिवपुरी के द्वितीय कमान अधिकारी कालूराम मीणा द्वारा पुष्पचक्र भेंट कर श्रद्धांजली दी गई। इस अवसर पर 1857 के महान नायक वीर तात्या टोपे के वंशज सुभाष टोपे व स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय राधेश्याम द्विवेदी जी के पुत्र माधव शरण द्विवेदी जी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आकर्षण मशाल यात्रा व जैक एंड जिल स्कूल के बच्चों की महिला सशक्तिकरण को दर्शाती नृत्य नाटिका रही। इस अवसर पर कर्नल साहब की ज्येष्ठ पुत्री डॉक्टर अमृता मेहरोत्रा द्वारा कर्नल साहब से जुड़े संस्मरण साझा किए। कार्यक्रम में प्रहलाद भारती पूर्व राज्यमंत्री दर्ज़ा प्राप्त, डॉ रघुवीर सिंह गौर, राजू बाथम पूर्व ज़िला अध्यक्ष भाजपा, अनुविभागीय अधिकारी उमेश कौरव, भारत स्काउट एवं गाइड जिला कमिश्नर तरुण अग्रवाल आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन अशोक आनंद व नितिन भारद्वाज ने संयुक्त रूप से किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें