Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका ब्रेक: "अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ राजेश खन्ना की नातिन नओमिका रोमांस करती दिखेंगी"

शनिवार, 8 फ़रवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama
मुंबई। प्रोड्यूसर दिनेश विजान एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ राजेश खन्ना की नातिन नओमिका रोमांस करती दिखेंगी। राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन, जिन्होंने ‘आनंद’ जैसी क्लासिक्स फिल्म में काम कर ऑडियंस को रोने पर मजबूर कर दिया था। अब इन एक्टर्स के नाती-नातिन फिल्म में साथ प्यार करते और हंसाते नजर आएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक राजेश खन्ना की छोटी बेटी रिंकी खन्ना की बेटी नओमिका सरन और अमिताभ बच्चन के नाती एक्टर अगस्त्य नंदा एक साथ एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले हैं। नओमिका अपनी खूबसूरती के लिए सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। अब उनके फिल्म डेब्यू को लेकर खबरें तेज हैं। पीपिंगमून के मुताबिक अगस्त्या नंदा और नओमिका को लेकर रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म बन रही है उसे दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है।। फिल्म का डायरेक्शन में पंजाबी हिट्स ‘किस्मत’, ‘किस्मत 2’ और ‘शड्डा’ जैसी सफल फिल्म बनाने वाले जगदीप सिद्धू करेंगे। इस फिल्म से जगदीप बॉलीवुड में अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करेंगे। नओमिका अपने डेब्यू से पहले ही नानी डिंपल कपाड़िया की झलक की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। उन्हें अग्स्त्या नंदा के साथ स्क्रीन शेयर करने का इंतजार है। नओमिका, रिंकी खन्ना की बेटी हैं जिन्हें आपने गोविंदा की फिल्म ‘जिस देश में गंगा रहता है’ में दूसरी लीडिंग एक्ट्रेस के रूप में देखा होगा। रिंकी का बॉलीवुड करियर बहन ट्विंकल खन्ना से भी खराब रहा। उन्होंने एकाध फिल्मों में सपोर्टिंग रोल किया। असफल होने के बाद उन्होंने फिल्मों और देश से दूरी बना ली और समीर सरन से शादी कर विदेश में बस गई।
दूसरी तरफ अगस्त्य नंदा अपनी पहली नेटफ्लिक्स फिल्म ‘द आर्चीज’ के बाद अपने नए प्रोजेक्ट में बिजी हैं। अगस्त्या के पास श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बन रही लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल के जीवन पर बन रही फिल्म इक्कीस है। इस फिल्म में अगस्त्या, धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत जैसे एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129