
#धमाका न्यूज: संत श्री विद्यासागर महाराज के प्रथम समाधि दिवस पर किया रक्तदान
शिवपुरी। परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि दिवस के अवसर पर भाजपा सक्रिय सदस्य जैन मिलन शाखा नरवर के पूर्व अध्यक्ष रैगुलर ब्लड डोनर वीर सुरेन्द्र जैन बंटी द्वारा 24 वी बार जिला अस्पताल में रक्तदान किया ओर अपने गुरु भगवन परम पूज्य संत शिरोमणि के चरणों में अपनी भावनाओं से मानव धर्म मानव सेवा उपकार के रूप में श्रद्धासुमन अर्पित की साथ रहे भारतीय जैन मिलन राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री मुकेश जैन जी, वीर प्रमोद जैन जी दीपक लॉज, प्रो दिग्विजय सिंह सिकरवार जी, समाजसेवी मंगलम बल्ड ग्रुप के स्वामी अमित खंडेलवाल, एड.विवेक जैन जी मौजूद थे। धमाका की चीफ एडिटर विपिन शुक्ला ने जैन को इस पुण्य अवसर पर रक्तदान करने पर बधाई दी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें