
#धमाका न्यूज: शहर के प्राइवेट बस स्टैंड पर मड़ीखेड़ा पेयजल सप्लाई वाली लाइन हुई लीकेज, तेज फब्बारा फूटा, भर गया पानी से गड्ढा अब हो रहे हादसे
शिवपुरी। शहर के प्राइवेट बस स्टैंड पर बुधवार को मड़ीखेड़ा पेयजल सप्लाई वाली लाइन लीकेज हो गई। जिससे तेज फब्बारा फूटने लगा और एक बड़ा गड्ढा हो गया जिसमें पानी भरा होने से राहगीरों को वह दिखाई नहीं दे रहा और लोग उसमें गिरकर घायल हो रहे हैं। बता दें कि नगरपालिका ने कुछ दिन पहले ही मड़ीखेड़ा लाइन, महावीर नगर के लिए बत्रा एजेंसी के सामने कॉलोनी के रास्ते पर जोड़ी थी। कई दिन तक गड्ढा खुला पड़ा रहा जिसे लेकर धमाका ने भी लिखा, बाद ने किसी तरह इस गड्ढे को आधा अधूरा बंद किया गया था। आज किसी भारी वाहन से उक्त गड्ढे की पानी की लाइन लीकेज हो गई है। जिससे लोग परेशान हो रहे है। बता दें कि उक्त गड्ढा महावीर नगर, एक स्कूल को जाने वाले मार्ग पर स्थित है। जिससे दुर्घटना का भय बना हुआ है। नपा को गड्ढा जल्द बंद करवाना होगा।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें