शिवपुरी। पेन्शनर एसोसियेशन, एक मंच एक आवाज, के विधान एवं नियमावली के बिन्दु कमांक 11 (ड) में दिये गये अधिकारों का उपयोग करते हुए, गीता भारद्वाज, प्रान्ताध्यक्ष ने श्री विनोद कुमार गोस्वामी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रान्तीय संगठन सचिव, भारतीय राज्य पेंन्शनर्स महासंघ, की अनुशंसा पर श्री प्रकाश नारायण पान्डेय, सेवानिवृत टेक्नीनिकल फारेस्ट अधिकारी, को पेन्शनर ऐसोसियेशन एक मंच एक आवाज मध्यप्रदेश, के प्रान्तीय सचिव के साथ साथ जिलाध्यक्ष शिवपुरी के पद पर मनोनीत किया है।
श्री प्रकाश नारायण पान्डेय, एसोसियेशन के विधान एवं नियमावली के अनुसार जिला शिवपुरी में कमेटी का गठन करते हुए ऐसोसियेशन की गतिविधिय का विस्तार एवं पेन्शनरों का सहयोग करेंगे, अग्रिम शुभकामनाओं के साथ।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें