Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका खास खबर: भिण्ड दतिया सांसद संध्या राय ने इटावा भिण्ड ग्वालियर फोरलेन को लेकर परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी से मुलाकात के फेसबुक पर शेयर किए फोटो, जनता ने ले लिए बल्ले, कमेंट्स कर करके झलकाया क्रोध, उनकी पोस्ट के कमेंट्स जरूर पढ़िएगा

शनिवार, 8 फ़रवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama

Bhind भिण्ड। कभी कभी नेताओं को जनता के क्रोध का किस कदर सामना करना पड़ता है, ये वे ही जानते हैं। ऐसा इसलिए भी होता है कि नेता अपने से बड़े सीनियर नेता जी से हर बार मुलाक़ात तो करते हैं लेकिन ठोस बातचीत के अभाव में हर बार काम नहीं होता और तब जनता अपने इलाके के नेताजी को आड़े हाथ ले लेती है। जबकि नेता को चाहिए कि वह अपने से बड़े नेता से दो टूक बात करे, धरना, प्रदर्शन तक की बात सहजता से कहे जिससे काम भले न भी हो लेकिन जनता को लगे कि इनका नेता धाकड़ है, और जनता को तब अपने निर्णय पर पछतावा न हो। 
आज की बात भिण्ड दतिया लोकसभा की सांसद संध्या राय पर केंद्रित
आज हम बात कर रहे हैं भिण्ड दतिया लोकसभा की सांसद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा संध्या राय के बारे में जिन्होंने इटावा भिण्ड ग्वालियर फोरलेन तैयार होने को लेकर परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी से मुलाकात के फोटो डालकर जानकारी शेयर की। फेसबुक पर जैसे ही ये जानकारी पोस्ट हुई इधर भिण्ड के प्रबुद्ध जनों ने सांसद जी के विरुद्ध मोर्चा खोल डाला। 
आप खुद देखिए फेसबुक की इस लिंक में पोस्ट जानकारी और नीचे के सभी कमेंट्स जिसमें जन आक्रोश झलक पड़ा है। 
कहने का सार ये है कि जनता गलत नहीं है लेकिन समस्या ही इतनी गंभीर है कि रोज हादसों में सैकड़ों लोगों की जान चली जाती है। साथ ही किसी भी इलाके की तरक्की अब अच्छी सड़कों के साथ ही संभव है इसलिए भी भिण्ड पिछड़ा हुआ है, जो जनता खुद स्वीकार रही है। जनता इसलिए भी गलत नहीं की वास्तव में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन जी देश के कुछ हिस्सों में चमन बरसा रहे हों लेकिन MP में उनकी फोरलेन की हालत गंभीर बनी हुई है। भिण्ड में तो अब तक फोरलेन बनाया ही नहीं है लेकिन अगर मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग जबसे बना तबसे कई साल हुए उसकी कमियां दूर नहीं की गई। नवीन डामरीकरण नहीं हुआ। सिर्फ थीगड़े लगाए जाते हैं जिससे सड़क असंतुलित होकर ऊंची नीची है जिस पर छोटी कार और भारी वाहन तक चलते हुए दुर्घटना के शिकार हो जाते है। कुल मिलाकर नितिन जी को अपनी एप्रोच बढ़ानी चाहिए और देश के हर हिस्से के फोरलेन का खुद सर्वे करवाते रहना चाहिए जिससे उनकी कार की तरह देश के सामान्य जन की कार भी डेस्क पर चाय का कप रखकर चलाई जा सके। क्योंकि देशवासी भारी भरकम टोल तो चुकाते है बदले में सड़कें चौकस नहीं हैं। 
ये लिखा फेसबुक पर भिण्ड दतिया की संसद ने, इसके कमेंट्स को ऊपर की लिंक पर जाकर जरूर पढ़िए। @जनता @नितिनगड़करीजी @संध्याराय
भिंड लोकसभा के क्षेत्रवासियों के लिए हर्ष का विषय है कि NH 92 (719) इटावा-भिंड-ग्वालियर मार्ग को फोर/सिक्स लेन में परिवर्तित मार्च 2025 में किए जाने की स्वीकृति प्रदान हुई है। आज सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी से मुलाकात कर उन्होंने वर्तमान मार्ग को चार/सिक्स लेन में मार्च 2025 में स्वीकृत करने का आश्वासन दिया। मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी, माननीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी को हृदय से आभार व्यक्त करती हूं। #BhindDatiaLoksabha
#NationalHighway
#SandhyaRay

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129