जिले में इन इलाकों में हो रहा अवैध काम
सतनवाडा वन रेंज अंतर्गत बीट डोंगरी, बमहारी, झोपडी
नरवर में वीर, भीमपुर।
करेरा में सिंध नदी किनारे भारी मात्रा में अवैध उत्खनन किया जा रहा है। नया गांव में ग्वालियर शिवपुरी हाइवे किनारे लगभग 50 बीघा में नया अतिक्रमण भी पैर पसार चुका है। सब रेंज नरवर की बीट में भीमपुर के शेरगढ़ में आरी से जंगल साफ किया जा रहा है। सब रेंज बमहारी में बीट झोपडी, दुल्हगड़ में अवैध कटाई की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें