Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: जिले में वन माफिया वनों की अवैध कटाई में जुटा, सालों से बंद खदानों में अवैध उत्खनन, रेत, मुरम खनन में भी जुटे सौदागर

बुधवार, 5 फ़रवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले में वन माफिया वनों की अवैध कटाई में जुटा हुआ है, दिन दहाड़े हरे भरे विशाल वृक्षों को आधुनिक कटर से काटकर ठिकाने लगाया जा रहा है। इन वृक्षों को ट्रॉलियों में ठसाठस भरने के बाद जिले की आरा मशीनों तक पहुंचाया जा रहा है। इतना ही नहीं जिले में कागजों में सालों पहले बंद हो चुकी खदान जो वन भूमि में आती हैं उन खदान में जमकर खनन किया जा रहा है। बात इतनी होती तब भी ठीक लेकिन रेत, मुरम के सौदागर भी इलाके में सक्रिय होकर वन भूमि और वन सीमा की नदियों के दोहन में जुट गए हैं। इस सबके पीछे वन महकमे के वे अधिकारी जिम्मेदार हैं जिनको उक्त इलाके की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है लेकिन सूत्रों का दावा है कि भारी लेनदेन के चलते वे अपने वरिष्ठ अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकने में लगे हुए हैं। आपको बता दें कि एक पौधा वृक्ष बनने में कई साल लगते है जबकि नए जमाने में कटर से पेड़ों की कटाई कुछ मिनिट तो क्या पलक झपकते कर ली जाती है। धमाका को मिले जंगल के कुछ फुटेज गवाही दे रहे हैं कि किस बेशर्मी और बेखौफ होकर जंगल को मैदान बनाया जा रहा है।
इस बारे में डीएफओ सुधांशु यादव को कठोर कदम उठाने होंगे जिससे जंगल माफिया अपनी सक्रियता से बाज आ सके। फिलहाल यादव किसी प्रशिक्षण के लिए जिले से बाहर हैं इसलिए सीसीएफ को इस दिशा में ठोस कारवाई करनी होगी। 
जिले में इन इलाकों में हो रहा अवैध काम
सतनवाडा वन रेंज अंतर्गत बीट डोंगरी, बमहारी, झोपडी
नरवर में वीर, भीमपुर।
करेरा में सिंध नदी किनारे भारी मात्रा में अवैध उत्खनन किया जा रहा है। नया गांव में ग्वालियर शिवपुरी हाइवे किनारे लगभग 50 बीघा में नया अतिक्रमण भी पैर पसार चुका है। सब रेंज नरवर की बीट में भीमपुर के शेरगढ़ में आरी से जंगल साफ किया जा रहा है। सब रेंज बमहारी में बीट झोपडी, दुल्हगड़ में अवैध कटाई की गई है।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129