Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: Kotak Mahindra कोटेक महिंद्रा कंपनी ने बीच रास्ते से करवा दिया "ट्रक का अपहरण"!

गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। अभी तक आपने लेन देन के मामलों में लोगों के अपहरण के किस्से तो सुने होंगे लेकिन किसी ट्रक का अपहरण करवा दिए जाने का मामला पहली बार सुना होगा। जी हां जानी मानी एडवोकेट ऋतु शर्मा ने अपने पक्षकार करण कुशवाह निवासी ग्राम राय श्री के हवाले से पुलिस में आवेदन देकर ट्रक के अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित ने पुलिस से निवेदन किया है कि उसके ट्रक को पुलिस अभिरक्षा में रखा जाये।दरअसल ये मामला फाइनेंस से जुड़ा हुआ है, बकौल करण कुशवाह कोटेक महिंद्रा कंपनी ने रोड पर चलते ट्रक को रोका और फिर ट्रक चालक के साथ मारपीट कर कंपनी के कर्मचारियों ने ट्रक का अपहरण कर लिया। आवेदक का कहना है कि मेरा ट्रक फाइनेंस था मुझे कंपनी का पैसा देना था लेकिन कंपनी एक साथ 15 लाख रुपए मांग रही थी जो देना संभव नहीं था इसलिए मेरे ट्रक का अपहरण कर लिया गया।
रायश्री के रहने वाले करन कुशवाह पुत्र श्री शिवलाल कुशवाह निवासी रायश्री के द्वारा पुलिस को सौंपे गए आवेदन के अनुसार 6 फरवरी 2024 को ट्रक क्रमांक MP09HH9845 को ड्राइवर हरदीप कुशवाह शिवपुरी से जबलपुर ले जा रहा था, तभी रास्ते में दो व्यक्ति मिले जो खुद को कोटेक महिंद्रा का रिकवरी एजेंट बता रहे थे। इन दोनो ने रास्ता रोका और जोर-जोर से चिल्लाकर कहने लगे कि हम तुम्हारा शिवपुरी से ही पीछा करते आ रहे हैं, फिर चालक को मां बहन की अश्लील गाली देने लगे और उससे जबरदस्ती ट्रक की चाबी छीनने लगे। विरोध करने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी दी गई। रिकवरी ऐजेंटो ने बताया कि हमें कोटेक महिंद्रा के मैनेजर सचिन सक्सेना व साजिद खान ने तुझसे ट्रक छीनकर लाने को भेजा है व जबरदस्ती चालक को थप्पड़ व घूसे मारकर ट्रक लेकर फरार हो गये। इसके पहेल भी पीड़ित को साजिद खान व सचिन सक्सेना ट्रक छीनने की धमकी दे रहे थे, जिससे वह काफी समय से मानसिक दबाव में रह रहा था। करण के अनुसार ट्रक लेकर जब दोनों व्यक्ति फरार हो गये तब चालक ने मुझे सूचित किया, तो मैंने सचिन सक्सेना व साजिद खान से सम्पर्क किया, जिस पर दोनों ने मुझसे 15 पंद्रह लाख रुपये की मांग की और कहा कि जब 15 लाख रुपये का इंतजाम हो जाये तब ट्रक ले जाना। जिसके बाद लगातार मेरे द्वारा उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा अनैतिक 15 लाख रुपये की मांग की जा रही है, साथ ही पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। 
पीड़ित का कहना कि इस घटना के दो दिन बाद साजिद खान मेरे घर आया था। मैंने उनसे लोन स्टेटमेंट भी मांगा था लेकिन उसने नहीं दिया। बस एक ही बात कह रहे है कि 15 लाख रुपए जमा करो नहीं तो तुम्हारे ट्रक को बेच दिया जायेगा। पीड़ित ने पुलिस से निवेदन किया है कि उसके ट्रक को पुलिस अभिरक्षा में रखा जाए और दोषियों पर कारवाई की जाए। उक्त मामले को लेकर कंपनी से बातचीत संभव नहीं हो सकी है।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129