प्रयागराज में वाहनों की नो एंट्री होने से एनएच 30 पर वाहनों को रोके जाने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। मप्र के सतना, मैहर, कटनी और रीवा में यात्री फंसे हैं, धीरे-धीरे वाहनों को रवाना किया जा रहा है। रातभर से लोग वहां फंसे हैं। एक-दो किमी आगे बढ़ने में 4 से 5 घंटे का समय लग रहा है। बता दें कि महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एकमात्र रास्ता NH 30 है जो कटनी मैहर तथा रीवा होते हुए गुजरता है। यही वजह है कि यहां चंद घंटों के जाम में हज़ारों वाहन खड़े नजर आए। प्रशासन की मानें तो रात तक मे 10 हज़ार से ज्यादा वाहन जाम में फंसे रहे हैं, जिनको बारी बारी छोड़ा जा रहा है।
इधर अमरपाटन टीआई केपी त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस के जवान खरमसेड़ा के पास प्रयागराज जाने वाले वाहनों को रोक रहे हैं। इससे हाइवे में भी वाहनों की लगभग 3 किलोमीटर लंबी कतारें लग गई है। प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं। टीआई के पी त्रिपाठी ने बताया कि वाहनों को रोक रोक के रवाना किया जाएगा ताकि यातायात का इकट्ठा लोड न बढ़े। उधर, हाइवे पर वाहन रोके जाने की वजह से मां शारदा की नगरी मैहर में भक्तों की भीड़ फिर बढ़ने का अनुमान है। इसको लेकर कर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। एसडीएम विकास सिंह ने बताया कि प्रशासनिक तैयारी पूरी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें