Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: महाराज साहब बंद करवाइए ये प्रताड़ना, ग्वालियर शिवपुरी लिंक रोड पर ट्रैफिक पुलिस का स्पीड लिमिट के नाम पर जुर्माने का आतंक वाहन चालकों के लिए सिर दर्द, आज शिवपुरी के दिव्यांग ईशान चावला को एक्जाम के पहले रोके रखा ग्वालियर ट्रैफिक पुलिस ने, हर दिन टारगेट पर MP 33 के वाहन

शनिवार, 22 फ़रवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama
ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस ने अगवा किए गए शिवाय को बरामद कर भले ही वाह वाही लूटी है लेकिन ग्वालियर शिवपुरी लिंक रोड पर ट्रैफिक पुलिस का स्पीड लिमिट के नाम पर जुर्माने का आतंक वाहन चालकों के लिए सिर दर्द बना हुआ है। खासकर शिवपुरी की कार, जीप को टारगेट करते हुए वाहनों को घंटों रोका जाता है और बेइज्जत किया जाता है। खास बात ये है कि इस अच्छी खासी सीमेंट रोड पर स्पीड लिमिट 30 किमी फिक्स की गई है जिससे वाहन चालक भारी परेशानी में क्योंकि ग्वालियर की ट्रैफिक पुलिस ऑन लाइन कार कैमरा लगाकर बैठी रहती है और फिर शुरू होता है वाहनों की टार्चिंग का खेल। गजब की बात तो ये है कि जुर्माने के बाद वाहन भले ही सो की स्पीड पर कुलांचे भरता रहे फिर ट्रैफिक विभाग को कोई सरोकार नहीं रहता। 
आज शनिवार को तो तब हद हो गई जब शिवपुरी की संतुष्टि कॉलोनी निवासी विजय चावला के दिव्यांग पुत्र ईशान चावला 24 साल जो हाइपर टेंशन के भी मरीज हैं वे आज ग्वालियर के चितौरा रोड स्थित परीक्षा सेंटर पर बैंक का एक्जाम देने निकले थे। उनकी कार जैसे ही ग्वालियर लिंक रोड पर पहुंची घात लगाए खड़ी ट्रैफिक पुलिस ने उनकी कार को रोक लिया। बेचारे दिव्यांग ईशान चावला हाथ जोड़ते रहे की उनका बैंक का एग्जाम है और सेंटर ग्वालियर शहर से 15 किमी आगे है उनको जाने दिया जाए लेकिन हठधर्मी ट्रैफिक वाले नहीं माने और एक हजार का चालान ठोकने पर अड़े रहे। जब ईशान ने कहा कि वे छात्र है और उनके पास एक हजार रुपए नहीं है तो उन्हें एक देर तक रोके रखा गया। मुश्किल से जाने दिया। ईशान के पिता विजय चावला का कहना है कि ग्वालियर पुलिस सिर्फ एमपी 33 वाहनों को अपना शिकार बनाने में जुटी हुई है। हर दिन का एक ही काम है कि शिवपुरी की वाहनों को रोककर चालान किया जाए। उन्होंने केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया से गुना लोकसभा इलाके का वोटर होने के नाते इस गंभीर समस्या से निजात दिलवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर ग्वालियर की पुलिस को स्पीड की इतनी ही चिंता है तो वह भिण्ड रोड पर अपनी कार लगाकर चालान करे जिस रोड पर हादसों में सैकड़ों लोग रोज अपनी जान गवा रहे हैं। इधर शिवपुरी की लिंक रोड पर तो कारों के शो रुम और बच्चों के स्कूल ही इतने है कि कोई तेजी से वाहन चलाना भी चाहे तो नहीं चला सकता। ऊपर से सड़क भी वाहन को फेंकती है, वह ठीक से नहीं बनी। इसलिए ट्रैफिक पुलिस को इस इलाके से हटाया जाए। ग्वालियर आईजी से भी इस गंभीर विषय पर ठोस कदम उठाए जाने की मांग शिवपुरी के नागरिकों ने की है।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129