आज शनिवार को तो तब हद हो गई जब शिवपुरी की संतुष्टि कॉलोनी निवासी विजय चावला के दिव्यांग पुत्र ईशान चावला 24 साल जो हाइपर टेंशन के भी मरीज हैं वे आज ग्वालियर के चितौरा रोड स्थित परीक्षा सेंटर पर बैंक का एक्जाम देने निकले थे। उनकी कार जैसे ही ग्वालियर लिंक रोड पर पहुंची घात लगाए खड़ी ट्रैफिक पुलिस ने उनकी कार को रोक लिया। बेचारे दिव्यांग ईशान चावला हाथ जोड़ते रहे की उनका बैंक का एग्जाम है और सेंटर ग्वालियर शहर से 15 किमी आगे है उनको जाने दिया जाए लेकिन हठधर्मी ट्रैफिक वाले नहीं माने और एक हजार का चालान ठोकने पर अड़े रहे। जब ईशान ने कहा कि वे छात्र है और उनके पास एक हजार रुपए नहीं है तो उन्हें एक देर तक रोके रखा गया। मुश्किल से जाने दिया। ईशान के पिता विजय चावला का कहना है कि ग्वालियर पुलिस सिर्फ एमपी 33 वाहनों को अपना शिकार बनाने में जुटी हुई है। हर दिन का एक ही काम है कि शिवपुरी की वाहनों को रोककर चालान किया जाए। उन्होंने केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया से गुना लोकसभा इलाके का वोटर होने के नाते इस गंभीर समस्या से निजात दिलवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर ग्वालियर की पुलिस को स्पीड की इतनी ही चिंता है तो वह भिण्ड रोड पर अपनी कार लगाकर चालान करे जिस रोड पर हादसों में सैकड़ों लोग रोज अपनी जान गवा रहे हैं। इधर शिवपुरी की लिंक रोड पर तो कारों के शो रुम और बच्चों के स्कूल ही इतने है कि कोई तेजी से वाहन चलाना भी चाहे तो नहीं चला सकता। ऊपर से सड़क भी वाहन को फेंकती है, वह ठीक से नहीं बनी। इसलिए ट्रैफिक पुलिस को इस इलाके से हटाया जाए। ग्वालियर आईजी से भी इस गंभीर विषय पर ठोस कदम उठाए जाने की मांग शिवपुरी के नागरिकों ने की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें