उन्होंने कूनो की टीम के साथ मिलकर 5 चीतों को खुले जंगल में छोड़ दिया। छोड़े गए चीतों में 2 वयस्क और 3 शावक शामिल हैं। खास बात यह है कि छोड़े गये तीनों शावक भारत की धरती कूनो में ही ही जन्मे थे। अब खुले जंगल में चीतों की संख्या 7 हो गई है।
आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक दिवसीय दौरे पर श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क पहुंचे थे जहां वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सीएम शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कूनो की टीम द्वारा चीतों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चीतों को खुले जंगल में सफलतापूर्वक छोड़ा गया। चीतों को खुले जंगल में छोड़ने की तैयारी कूनो की विशेष टीम और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में की गई। अब कूनो नेशनल पार्क में दो नहीं, सात चीते पर्यटकों को नजर आएंगे। कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में 12 वयस्क चीते मौजूद थे, जिसमें से अग्नि और वायु को 4 दिसंबर 2024 को खुले जंगल में रिलीज कर दिया था। बुधवार को सीएम की मौजूदगी में कूनो की टीम द्वारा 5 और चीतों को छोड़ा गया है। मुख्यमंत्री ने मादा चीता धीरा व मादा चीता आशा और उसके 3 शावकों को खुले जंगल में छोड़ा। अब खुले जंगल में चीतों की संख्या 7 हो चुकी है। अब बाड़े में 8 वयस्क चीतों के साथ 11 चीता शावक मौजूद हैं, जो पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें