दतिया। देश विदेश में ख्याति नाम मां पीतांबरा, मां धुआंमति और बीजेपी के
कद्दावर नेता दादा नरोत्तम मिश्रा के दतिया में MP का आठवां हवाई अड्डा बनकर तैयार होगा। इस खुश खबरी को शेयर करते हुए दादा ने लिखा है कि उड़ान भरते दतिया को अब पँख लगने वाले हैं। उन्होंने लिखा कि यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में देश में विकास की नई गाथाएं लिखी जा रही हैं, इसी क्रम में नागर विमान महानिदेशालय ने 118 एकड़ क्षेत्रफल में दतिया हवाई अड्डे को 3C/VFR श्रेणी के तहत पब्लिक एरोड्रम के रूप में लाइसेंस प्रदान किया है। दतिया की जनता की वर्षों की आशा पूरी होने जा रही है। दतिया का हवाई अड्डा मध्य प्रदेश का आठवां पब्लिक ऐरोड्रम हवाई अड्डा होगा। इससे केवल दतिया ही नहीं संपूर्ण बुंदेलखंड क्षेत्र में व्यापार व पर्यटन के लिए नई संभावनाएं व सुविधाएं प्राप्त होंगी। शीघ्र ही दतिया एवं सतना हवाई अड्डे का लोकार्पण होगा। इस विशेष सौगात के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री Dr Mohan Yadav जी को दतिया जिले एवं संपूर्ण बुंदेलखंड क्षेत्र की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद बहुत-बहुत आभार।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें