Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: PM Modi in Bageshwar Dham: पीएम मोदी ने रखी बाबा बागेश्वर मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला, बोले- हर जिले में खोले जाएंगे कैंसर डे केयर सेंटर

सोमवार, 24 फ़रवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama
PM Modi in Bageshwar Dham: पीएम मोदी रविवार 23 फरवरी को सबसे पहले छतरपुर स्थित बाबा बागेश्वर धाम पहुंचे। यहां उन्होंने बागेश्वर धाम बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद प्रधानमंत्री ने बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखी। इसके बाद उनका संबोधन शुरू हुआ। उन्होंने हर जिले में कैंसर डे केयर सेंटर खाेले जाने का वादा किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखकर अत्यंत हर्षित हूं। प्रधानमंत्री ने कहा बहुत ही कम दिनों में मुझे दूसरी बार वीरों की इस धरती बुंदेलखंड आने का सौभाग्य मिला है। इस बार तो बालाजी का बुलावा आया है। ये हनुमान जी की कृपा है कि आस्था का ये केंद्र अब आरोग्य का केंद्र भी बनने जा रहा है। अभी मैंने यहां बागेश्वर धाम कैंसर चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान का भूमिपूजन किया है। ये संस्थान 10 एकड़ में बनेगा, पहले चरण में ही इसमें 100 बेड की सुविधा होगी। पीए मोदी ने कहा कि इस माहौल में मेरे छोटे भाई धीरेन्द्र शास्त्री जी काफी समय से देश में एकता के मंत्र को लेकर लोगों को जागरूरत करते रहे हैं। अब उन्होंने समाज और मानवता के हित में एक और संकल्प लिया है। इस कैंसर संस्थान के निर्माण की ठानी है। यानि, अब यहां बागेश्वर धाम में भजन, भोजन और निरोगी जीवन तीनों का आशीर्वाद मिलेगा।
प्रधानमंत्री बोले- आज कल हम देखते हैं कि नेताओं का एक वर्ग ऐसा है जो धर्म का मखौल उड़ाता है, उपहास उड़ाता है, लोगों को तोड़ने में जुटा है और बहुत बार विदेशी ताकतें भी इन लोगों का साथ देकर देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती दिखती है।हिंदू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग, सदियों से किसी न किसी वेष में रहते रहे हैं। गुलामी की मानसिकता से घिरे हुए ये लोग हमारे मत, मान्यताओं और मंदिरों पर, हमारे संत, संस्कृति और सिद्धांतों पर हमला करते रहते हैं। पीएम मोदी ने कहा, ये लोग हमारे पर्व, परंपराओं और प्रथाओं को गाली देते हैं। जो धर्म, जो संस्कृति स्वभाव से ही प्रगतिशील है, उस पर ये किचड़ उछालने की हिम्मत दिखाते हैं। हमारे समाज को बांटना और उसको तोड़ना ही इनका एजेंडा है। हमारे मंदिर, हमारे मठ, हमारे धाम ये एक ओर पूजन और साधन के केंद्र रहे हैं, तो दूसरी ओर विज्ञान और सामाजिक चेतना के भी केंद्र रहे हैं। हमारे ऋषियों ने ही हमें आयुर्वेद का विज्ञान दिया। हमारे ऋषियों ने ही हमें योग का वो विज्ञान दिया, जिसका परचम आज पूरी दुनिया में लहरा रहा है। एकता के इस महाकुंभ से आए हुए हर यात्री यह कह रहा है कि इस बार एकता के महाकुंभ में पुलिसकर्मियों ने जो काम किया है- एक साधक की तरह, एक सेवावृति की तरह, पूरी नम्रता के साथ। इस एकता के महाकुंभ में जिन पुलिसकर्मियों ने देश का दिल जीत लिया है, वो भी बधाई के पात्र हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस साल जो बजट आया है उसमें भी कैंसर से लड़ने के लिए कई सारी घोषणाएं की गई हैं और मोदी ने तय किया है कि कैंसर की दवाओं को और सस्ता किया जाएगा। अगले 3 साल में देश के हर जिले में कैंसर डे केयर सेंटर खोले जाएंगे। मैं पिछली बार जब छतरपुर आया था तो यहां मैंने हजारों करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था।
आपको ध्यान होगा कि इसमें 45 हजार करोड़ रुपए की केन-बेतवा लिंक परियोजना भी थी। ये परियोजना कितने दशकों से लटकी हुई थी। कितनी सरकारें आईं और चली गईं। हर पार्टी के नेता भी बुंदेलखंड आते थे, लेकिन यहां पानी की किल्लत बढ़ती ही चली गई। पिछली किसी सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया, ये काम भी तब शुरू हुआ, जब आपने मोदी को आशीर्वाद दिया।PM Modi बनेंगे बाराती! बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र शास्त्री करेंगे शादी
Dhirendra Shastri Video Viral: प्रधानमंत्री और माता जी के बीच हुए इस वार्तालाप का जिक्र करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जब प्रधानमंत्री जी ने ब्याह की बात कही उस समय तो बारात में आने के लिए मैं नहीं कह पाया लेकिन अब कह रहा हूं कि हमारे बारात में आप जरूर आएं। 
दरअसल, नरेंद्र मोदी जब बाबा बागेश्वधाम आए तो वह यहां के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के मां से भी मिले। पीएम मोदी ने उनको शॉल भेंट किया। फिर पीएम मोदी ने धीरेंद्र शास्त्री के माता जी से मजाक करते हुए कहा कि माता जी हम आपकी पर्ची खोलने आए हैं।पीएम मोदी माता जी से आगे कहते हैं आपके में यही चल रहा है कि आपके बेटे का ब्याह हो जाए। प्रधानमंत्री और माता जी के बीच हुए इस वार्तालाप का जिक्र करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जब प्रधानमंत्री जी ने ब्याह की बात कही उस समय तो बारात में आने के लिए मैं नहीं कह पाया लेकिन अब कह रहा हूं कि हमारे बारात में आप जरूर आएं।
धीरेंद्र शास्त्री का ये 45 सेकंड का वीडियो अब तेजी से वायरल हो चला है। धीरेंद्र शास्त्री में जिस तरह से पीएम मोदी ने अपने शादी में पीएम मोदी को आमंत्रित किया है। यह देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
बता दें कि पीए मोदी ने बागेश्वर धाम बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री ने बागेश्वर धाम कैंसर चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान का भूमिपूजन किया है। और फिर उन्होंने 10 एकड़ में बनने वाले और 100 बेड वाले कैंसर मेडिकल संस्थान की आधारशिला रखी।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129