शिवपुरी। शहर के अनेक हिस्सों में युवाओं के जमघट, चाय गुमटी, कोचिंग, कन्या विद्यालयों, कॉलेज के रास्तों सहित क्लास 9 से 12 तक वाले स्कूलों के बाहर यूथ के जमघट लड़ाई, झगड़े में तब्दील हो रहे हैं। इन पर पुलिसिया ट्रीटमेंट की आवश्यकता है जो भीड़ की सूरत में लोगों को जमा न होने दे। आए दिन आपस में होते झगड़े किसी दिन बड़ी घटना में तब्दील हो सकते हैं। कल एक वीडियो कलेक्ट्रेट के सामने का वायरल हो रहा है जिसमें कोचिंग में पढ़ने वाले लड़के एक दूसरे से जमकर मारपीट कर रहे हैं। इन्हें प्रशासन, पुलिस के इलाके का कोई खौफ नहीं है, इसीलिए कानून हाथ में ले रहे हैं।पुलिस प्रशासन ध्यान दे क्योंकि कलेक्ट्रेट के आगे और जानकी सेना लवकुश पार्क के पास चाय की गुमटियों पर हमेशा भारी भीड़ इन लड़कों की आए दिन दिखाई देती है, इस झगड़े का मैटर क्या है कोचिंग का है या किसी लड़की का है यह पता नहीं पर इस तरह की घटना से माहौल खराब होता है शहर का, ऐसा लोगों का कहना है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें