शिवपुरी। श्रीमंत माधव राव खेल परिसर के रनिंग ट्रैक पर प्रतिदिन की तर्ज पर शुक्रवार की सुबह कुछ युवा जब रनिंग कर रहे थे इसी बीच रनिंग ट्रैक पर वॉक कर रही एक युवती को ट्रैक पर एक सांप नजर आया तो उसकी चीख निकल गई। अच्छी बात ये रही कि इसी स्टेडियम पर पैडलर विपिन सचदेवा भी नियमित रूप से जाते हैं जो आज भी मौजूद थे। उन्होंने जैसे ही चीख सुनी दौड़कर मौके पर गए तो देखा चार पांच फीट का सांप मौजूद है। लेकिन उसे पकड़ने के कोई इंतजाम नहीं थे फिर भी विपिन ने उसे हाथों से पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। बता दें कि विपिन इसके पहले भी सांप, मगरमच्छ के रेस्क्यू करते रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें