लोगों की माने तो ग्वालियर बायपास पर बाइक से अपने चाचा के साथ जा रही भतीजी को मनचलो ने जब अभद्र बोला और इसका विरोध जब उसके चाचा ने किया तो गुंडों ने उसे किस तरह सरेराह पीटा यह अचंभित कर देने बाला घटनाक्रम है। अपने परिजनो के साथ बच्चियां सुरक्षित नही यह कैसी व्यवस्था है। इन गुंडो को पुलिस ऐसा सबक सिखाए कि औरो को भी ऐसा करने से पूर्व सोचना पड़े तब कोई बात है अन्यथा इस शहर में अब कोई सुरक्षित नही। दिनारा के समाजसेवी सतीश फौजी ने इस घटना के दोषियों को कड़ा दंड देने की मांग की है अन्यथा आंदोलन करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें