* पहली बार 1 मार्च से ही पहली कक्षा में प्रवेश प्रक्रिया हो चुकी है शुरू, नए सत्र को लेकर डीपीसी ने जारी किए निर्देश
शिवपुरी। जिले के सरकारी स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। जिसे लेकर तैयारियों का सिलसिला जारी है। पहले दिन से ही स्कूलों में शिक्षण कार्य विधिवत शुरू हो सके इसके लिए इस बार शिक्षा विभाग ने नामांकन को लेकर नया प्रयोग भी किया है जिसमें कक्षा 1 में प्रवेश की प्रक्रिया 1 मार्च से ही प्रारंभ कर दी गई है। यानि नव प्रवेशी बच्चे 1 अप्रैल को नाम दर्ज कराने नहीं, बल्कि सीधे पढऩे पहुंचेंगे। नए सत्र को प्रभावी शुरूआत देने के लिए विभाग सिर्फ प्रवेश उत्सव ही आयोजित नहीं करेगा, बल्कि प्रत्येक प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में विशेष बालसभा का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें उपस्थित अभिभावकों को अप्रैल माह में छात्रों के नामांकन, उपस्थिति, उनके उपलब्धि स्तर सहित नवीन शैक्षणिक निर्देशों व कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने नए शैक्षणिक सत्र को लेकर पूर्व में ही सभी बीआरसीसी को विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिए थे। उसी क्रम में डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार ने शुक्रवार को अपने अधीनस्थ अमले के साथ 1 अप्रैल से शुरू होने वाले नए सत्र की तैयारियों की समीक्षा की। जिसमें एपीसी अतरसिंह राजौरिया, एपीसी उमेश करारे, मनोज सैन आदि मौजूद रहे।
पहले तिलक लगाकर स्वागत, फिर मिलेंगी किताबें
नए शैक्षणिक सत्र के पहले ही दिन बच्चों की स्कूल व शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए विभाग प्रवेशोत्सव को आकर्षक रूप देने जा रहा है। 15 अगस्त और 26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय पर्वों की तरह प्रवेशोत्सव वाले दिन बच्चों को खीर पूरी व मिठाई के रूप में विशेष भोज दिया जाएगा। स्कूल पहुंचने वाले बच्चों का शिक्षक तो तिलक लगाकर स्वागत करेंगे ही साथ ही वरिष्ठ छात्र भी कनिष्ठ छात्रों का अभिवादन करेंगे। खासबात यह है कि पहले ही दिन बच्चों को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण भी किया जाएगा।
30 सितम्बर तक आयु 6 वर्ष, तो भी मिलेगा प्रवेश
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के के अनुसार 6 साल की आयु पूर्ण करने वाले प्रत्येक छात्र का कक्षा 1 में नामांकन अनिवार्य किया गया है। भले ही नया सत्र 1 अप्रैल से शुरू हो रहा है, लेकिन जिन बच्चों की आयु 30 सितम्बर 2025 तक 6 वर्ष पूर्ण होने वाली है उन्हें भी कक्षा 1 में प्रवेश दिया जा रहा है। इसके लिए समग्र शिक्षा पोर्टल व आंगनवाड़ी केन्द्रों से ऐसे बच्चों की सूची प्राप्त की जा रही है। इतना ही नहीं जिन बच्चों के पास जन्मप्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं हैं उनके प्रवेश का आधार अस्पताल, एएनएम का रिकॉर्ड व आंगनवाड़ी का रिकॉर्ड मांगा जाएगा। इतना ही नहीं अभिभावक बच्चे की आयु के संबंध में स्व घोषणा पत्र देकर भी प्रवेश दिला सकेंगे। जिसका सत्यापन पार्षद अथवा सरपंच, पंच के माध्यम से 6 माह के भीतर प्रस्तुत करना होगा। इसी तरह कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं नेताजी सुभाषचंद्र बोस छात्रावासों में शाला से बाहर बच्चों का चिन्हांकन कर प्रवेश दिया जाना है। यू डाइस के तहत सभी बच्चों को यूनिड कोड आवंटित किया गया है और इसी पीईएन नंबर के द्वारा बच्चे को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर ट्रेक किया जा सकेगा।
फैक्ट फाइल
- 2023-24 में 1 से 8 तक नामांकित विद्यार्थी - 2 लाख 74 हजार 375
- 2024-25 में शिक्षा पोर्टल पर नामांकन - 2 लाख 58 हजार 324
इनका कहना है
इस बार 1 मार्च से ही कक्षा 1 में प्रवेश योग्य बच्चों को प्रवेश दिए जाने की प्रक्रिया जारी है। 1 अप्रैल को विशेष भोज के साथ सभी प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में न केवल प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा, बल्कि विशेष बालसभा का भी आयोजन किया जाएगा। प्रवेश उत्सव को लेकर तैयारियां जारी हैं।
दफेदार सिंह सिकरवार
डीपीसी शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें