शिवपुरी। राधा रानी सेवा समिति, शिवपुरी वालों का विशाल भंडारा मुकुंद विनोद गार्डन, बड़ी परिक्रमा मार्ग गोवर्धन गिरिराज जी में आज 10 एवं 11 मार्च को संपन्न होने जा रहा है। सामग्री और भक्त पहुंच चुके हैं जिसके साथ ही भंडारे की शुरुआत
भी हो गई है। जिसमें राशन सामग्री एवं सैकड़ोंभक्तों के साथ चार पहिया वाहन मां राजराजेश्वरी दरबार से आशीर्वाद प्राप्त कर, मथुरा (U.P).के लिए शनिवार की रात रवाना हुए। जबकि रविवार की रात शिवपुरी शहर के व्यवसायिक, राजनीतिक व धार्मिक संस्थाओं से जुड़े समिति के पदाधिकारी ने मां का आशीर्वाद लेकर गिरिराज धरण के लिए बसों से यात्रा प्रारंभ की। समिति के पदाधिकारी गौरव गुप्ता और सभी साथियों ने शिवपुरी वासियों से गोवर्धन के भंडारे में शामिल होने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें