मृतक के दोस्त अनिल ने बताया कि रात करीब 8:30 बजे पवन चक्कर खाकर गिरा। हम दोस्त उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हमने जिद की और फिर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। कम उम्र में मौत होने पर कॉलेज वालों ने एक घंटे तक प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अनिल ने कहा पवन व हम सभी दोस्त दो बत्ती क्षेत्र से बांकड़ेजी हनुमान मंदिर तक आना-जाना मिलाकर करीब 10 किमी रोज दौड़ते थे। पवन परिवार में सबसे छोटा था। उसके एक भाई व एक बहन हैं। पवन ने सेना में भर्ती की तैयारी के लिए फिलहाल शादी करने से भी इनकार कर दिया था। 11 मार्च को उसका ग्वालियर में फिजिकल टेस्ट होना था लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें