Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: सीएम यादव और द ग्रेट सिंधिया 10 की शाम 4 बजे छोड़ेंगे माधव टाइगर रिजर्व में टाइग्रेस, पूर्व केंद्रीय मंत्री देश के महान राजनीतिज्ञ कै माधवराव सिंधिया की जयंती के खास अवसर भारत के बाइसवे और मध्यप्रदेश के पाँचवे बाघ अभयारण्य पन्ना में 5 मार्च को हुई एक युवा मादा टाइग्रेस ट्रेंकुलाइज़, सड़क मार्ग से आएगी शिवपुरी

शनिवार, 8 मार्च 2025

/ by Vipin Shukla Mama

पन्ना। मध्य प्रदेश के 9वें टाइगर रिजर्व बनने जा रहे शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में एनटीसीए भारत सरकार द्वारा दो अतिरिक्त बाघों को लाए जाने की स्वीकृति मिल गई है। जिसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री देश के महान राजनीतिज्ञ कै माधवराव सिंधिया की जयंती के खास अवसर 10 मार्च को भारत के बाइसवे और मध्यप्रदेश के पाँचवे बाघ अभयारण्य पन्ना से एक युवा मादा टाइग्रेस शिवपुरी लाई जाएगी जो माधव टाइगर रिजर्व में छोड़ी जाएगी। इसे पन्ना में 5 मार्च को वन टीम ने (बेहोश) ट्रकुलाइज कर कब्जे में ले लिया है। जिसे बड़गड़ी स्थित बाड़े में रखा गया है। इसे रेस्क्यू वाहन द्वारा सड़क मार्ग से माधव टाइगर रिज़र्व ले जाया जायेगा।
इस तरह पन्ना टाइगर रिजर्व की एक युवा बाघिन अब अपना नया आशियाना शिवपुरी जिले के माधव टाइगर रिज़र्व में बनाएगी। इससे पहले 13 मार्च 2023 को भी पन्ना टाइगर रिज़र्व की दो साल की बाघिन पी-141 (12) को माधव टाइगर रिज़र्व में लाया जा चुका है जिसके अब दो शावक भी हैं।
जबकि नर टाइगर अभी तो कब्जे में नहीं आया है इसलिए मादा टाइग्रेस के बाद नर टाइगर को शिवपुरी लाया जाएगा। हालांकि दोनों को एक साथ लाए जाने की कवायद भी जारी है। दस मार्च की शाम 4 बजे टाइगर छोड़े जाएंगे। फाइनल समय अभी सामने आएगा। क्योंकि उसी दिन जयंती पर ग्वालियर में भजन संध्या का आयोजन भी होना है। 
सिंधिया ने लिखा "ये अत्यंत प्रसन्नता की खबर"
इधर केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे लेकर सोशल साइड पर लिखा कि ये अत्यंत प्रसन्नता की खबर है। 
मध्य प्रदेश के 9वें टाइगर रिजर्व बनने जा रहे शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में एनटीसीए भारत सरकार द्वारा दो अतिरिक्त बाघों को लाए जाने की स्वीकृति प्रदान करना पूरे अंचल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। नर एवं मादा बाघ के इस जोड़े को आगामी 10 मार्च को टाइगर रिजर्व में छोड़ा जाएगा। 
माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व घोषित होने से निश्चित ही संपूर्ण क्षेत्र में उद्योग एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। उन्होंने इस अनुपम पहल के लिए प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी एवं मुख्यमंत्री श्री  Dr Mohan Yadav जी का हृदय से आभार जताया है।
सीएम मोहन यादव के साथ आएंगे केंद्रीय मंत्री द ग्रेट सिंधिया 
सीएम डॉ मोहन यादव के साथ केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया 10 मार्च को शिवपुरी आएंगे। आप दोनों मिलकर माधव टाइगर रिजर्व में टाइगर को छोड़ेंगे।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129