शिवपुरी। जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर, प्रथमेश्वर श्री 1008 आदिनाथ भगवान का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव सकल जैन समाज एवं समस्त जैन संगठनों के साथ मिलकर राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ शाखा शिवपुरी द्वारा भव्य रूप से मनाया गया। राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ शाखा शिवपुरी के संयोजक हरिओम जैन, सह संयोजक दिनेश जैन,वाय के जैन,ऋषभ जैन,धर्मेंद्र जैन,अतुल जैन एवं प्रवक्ता महेन्द्र जैन भैयन ने बताया कि परम पूज्य निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव श्री सुधासागर जी महाराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से पूरे भारत में इस वर्ष प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवान जी का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव अति उत्साह पूर्वक एवं भक्ति भावना के साथ मनाया गया जिसमें प्रात: काल श्री आदिनाथ जिनालय शिवपुरी में प पू मुनि श्री मंगलानंद एवं मुनि श्री मंगल सागर जी महाराज के सानिध्य में श्री आदिनाथ भगवान का अभिषेक पूजन एवं विश्व कल्याण की भावना से शांतिधारा हुई।इसके उपरांत पूज्य मुनिद्वय के मंगल प्रवचन के उपरांत श्री आदिनाथ जिनालय से विशाल धर्म प्रभावना रैली निकाली गई जो की पुरानी शिवपुरी जैन मंदिर, श्री छत्री जैन मंदिर,श्री चंद्र प्रभु जिनालय,श्री पार्श्वनाथ जिनालय काँच का मंदिर से होकर श्री महावीर जिनालय पर ध्वजारोहण के साथ संपन्न हुई। ध्वजारोहणन अशोकनगर से पधारे डॉ डी के जैन के द्वारा किया गया। धर्म प्रभावना रैली श्री आदिनाथ जिनालय से प्रारम्भ हुई जिसमें सभी पुरूष वर्ग ने सफेद कुर्ता पायजामा में, महिला वर्ग ने केशरिया वस्त्र एवं अपने मण्डल की ड्रेस में भाग लिया।द्वितीय चरण में रात्रि में ठीक 7.00 बजे से माधवचौक शिवपुरी पर विशाल धर्मसभा ,सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शिवपुरी के इतिहास में प्रथम बार 115 मंडलों पर भक्तामर दीपअर्चना का ऐतिहासिक कार्यक्रम हुआ जिसमें सर्व प्रथम जिला पंचायत शिवपुरी के अतिरिक्त मुख्यकार्यपालंन अधिकारी श्री महेन्द्र जैन ने कुंडलपुर के बड़े बाबा का चित्र अनावरण किया,मण्डल उदघाटन वीरेंद्र जैन पत्ते बालों ने किया। इसके उपरांत दीप प्रज्ज्वलन शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन के द्वारा किया गया इस अवसर पर सभी जैन मंदिरों एवं समस्त संगठनों के अध्यक्षउपिस्थत थे । राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ शिवपुरी के प्रवक्ता महेन्द्र जैन भैयन ने बताया कि 115 मंडलों पर दीप अर्चना से पूर्व बाल ब्रह्मचारी डॉक्टर नीलेश भैया जी ने प्रवचनों के माध्यम से भगवान श्री आदिनाथ जी का जीवन चरित्र एवं उनके द्वारा दिये गये उपदेश के बारे में सभी को समझाया। जबलपुर से पधारे बाल ब्रम्हचारी श्री मनोज भैया जी एवं संगीतकार प्रथम जैन दमोह ने संगीत मय श्री भक्तामर के 115 मंडलों पर 48 दीपकों से बहुत ही भक्ति भाव से दीपअर्चना कर श्री आदिनाथ भगवान की आराधना कराई। जिसमें स्थानीय विद्वान पं सुगनचंद जैन, पं राजकुमार जैन, पं अजीत जैन एवं पं ऋषभ जैन ने भी सहयोग प्रदान किया। व्यवस्था संचालन में स्यादवाद युवा क्लब शिवपुरी के सभी सदस्यों ने भी अनुकरणीय योगदान दिया। अंत में सभी का आभार व्यक्त संयोजक हरिओम जैन ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता महेन्द्र जैन भैयन एवं अगम जैन ने संयुक्त रूप से किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें