शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 10 मार्च को शिवपुरी आ रहे हैं। माधव राष्ट्रीय उद्यान टाइगर रिजर्व में इसी दिन पन्ना से आ रहे दो टाइगर छोड़े जाएंगे। इसकी पूर्व तैयारी के क्रम में जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, एसपी अमन सिंह राठौड़, संचालक माधव राष्ट्रीय उद्यान श्रीमती प्रियांशी राठौड़ के साथ प्रशासनिक अधिकारियों, बीजेपी अध्यक्ष जसवंत जाटव, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, पूर्व बीजेपी अध्यक्ष राजू बाथम, सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता, हरिओम राठौर, सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय प्रभारी कपिल भार्गव, केपी परमार आदि ने सेलिंग क्लब और उस बाड़े का निरीक्षण किया जहां से टाइगर खुले जंगल में छोड़े जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें