
#धमाका न्यूज: 14 विभागों के खजाने खाली, केंद्र से मिलने थे 18,726 करोड़, नहीं मिला एक रुपया भी
भोपाल। केंद्र सरकार से प्रदेश सरकार के 14 विभागों को 18,726 करोड़ मिलने थे जिससे उनके कार्यों को गति मिलती लेकिन इन विभागों के खजाने खाली हैं और कोई काम नहीं हो पा रहे। अब MP सरकार केंद्र से इस राशि की डिमांड कर सकती है, इसके पहले सीएम डॉ मोहन यादव ने मंत्रियों को तलब कर बैठक बुलाई है जिससे पूरी स्थिति साफ हो सके। बता दें कि केंद्र सरकार से मोहन यादव सरकार को चालू वित्त वर्ष में 18,726 करोड़ रुपए की जरूरत है। केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त योजनाओं के तहत यह राशि 37 विभागों से संबंधित है, जिसकी जानकारी केंद्र को है लेकिन केंद्र ने राज्य के 14 विभागों को 11 माह के अंतराल में एक रुपया भी जारी नहीं किया है। अब वित्त वर्ष में केवल 28 दिन शेष हैं, तो डॉ मोहन सरकार के मंत्री केंद्र से मिलने वाली राशि के लिए जोर लगा सकते हैं या डॉ यादव भी केंद्र से मिलने वाली राशि के लिए विभागों के मंत्रियों से मुलाकात कर फंड रिलीज करने का आग्रह कर सकते हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें