शिवपुरी। शहर के देहात थाने के निकट नीलगर चौराहा स्थित देशी विदेशी (कलारी) शराब दुकान हटाने हेतु वार्ड सहित आसपास के जागरूक नागरिकों द्वारा कलारी हटाओ बच्चे बचाओ का नारा बुलंद करते हुए 1 अप्रैल मंगलवार को सुबह 8 बजे शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें महिला पुरुष और बच्चे शामिल होंगे। इसे लेकर आजरविवार को वार्ड और आसपास घरों में जाकर आमंत्रण दिया गया। पार्षद विजय बिंदास ने कहा कि आप सभी जागरूक साथियों, महिलाओं, बच्चों सेआग्रह है कि इस पुनीत कार्य सहयोग प्रदान करे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें