Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_अलर्ट: शहर के हासे स्कूल नंबर 2 में 7 दिन का पुस्तक मेला रविवार से शुरू होगा, बच्चों के लिए खरीदिए स्टेशनरी, किताबें, यूनिफार्म, सभी किताबें (पुस्तक) पर मिलेगा 5% डिस्काउंट, निजी स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक ठाकुर ने कहा, कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी की पहल पर शिक्षा विभाग 30 से 5 अप्रैल तक लगा रहा मेला, 7 दिन के पुस्तक मेला से बच्चों की यूनिफार्म, कॉपी, किताब क्रय कर सकते हैं पेरेंट्स

शनिवार, 29 मार्च 2025

/ by Vipin Shukla Mama

शिवपुरी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में शहर के उमावि क्रमांक 2 स्कूल परिसर में सात दिवसीय पुस्तक मेला आयोजित करने जा रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग की देखरेख में रविवार 30 मार्च से से जहां विभिन्न स्टेशनरी स्टोर संचालक, पुस्तक वितरक एवं गणवेश वितरण अपनी दुकान लगाएंगे। जिसमें निजी स्कूलों का कोई भी छात्र छात्रा अपने लिए गणवेश, स्टेशनरी, किताब, कॉपी खरीद सकता है।
याद रहे कि हर साल स्कूल खुलते ही पालकों की एक ही आवाज सुनाई देती है कि निजी स्कूलों के संचालक एक ही दुकान से कॉपी, किताब, यूनिफार्म खरीदने को विवश करते हैं, वह भी काफी महंगे दाम पर खरीदना पड़ती हैं। ऐसा न करने पर बच्चों को परेशान किया जाता है। इधर जिला प्रशासन भी स्कूलों की मनमानी के प्रयास करता है पर नतीजा ढाक के तीन पात ही निकलता आया है। लेकिन साल 2025 में जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने पूर्व दिशा की जगह पश्चिम से सूरज उदय की कोशिश की है और इन सभी आरोपों से पार जाने के लिए शहर के कोतवाली के समीप उत्कृष्ट स्कूल के ठीक पीछे वाले हासे स्कूल नंबर 2 में सात दिन का पुस्तक मेला यानि किताब, कॉपी, यूनिफॉर्म का मेला आयोजित करने के निर्देश शिक्षा विभाग को दिए है। उम्मीद है कि 30 मार्च से अगले सात दिन तक चलने वाले इस मेले से अभिभावक अपने बच्चों के लिए सामग्री तय कर सकेंगे। ये मेला रविवार से शुरू होगा जिसमें निजी स्कूलों का कोई भी छात्र छात्रा अपने लिए गणवेश, किताब, कॉपी खरीद सकता है।
5% डिस्काउंट पर मिलेंगी किताबें, बोले निजी स्कूल एसोशिएशन के अध्यक्ष अशोक ठाकुर
पालकों के लिए खुशखबरी देने का काम निजी स्कूल एसोशिएशन के अध्यक्ष अशोक ठाकुर ने किया है। उन्होंने धमाका को बताया कि मेला में लगने वाले स्टोल पर सभी पालकों को पुस्तकों पर 5% डिस्काउंट देने का फैसला सभी दुकान संचालक से बातचीत के बाद किया गया है। ठाकुर ने बताया कि सभी बुक्स पर ये डिस्काउंट मिलेगा। पालकों को चाहिए कि वे पहले दिन से ही मेले का लाभ उठाएं और सात दिन का इंतजार नहीं करें। क्योंकि यही पुस्तक जब मेला के बाद स्कूलों में मिलेंगी तब कोई डिस्काउंट नहीं मिलेगा इसलिए लाभ उठाना न भूलें। 
विभिन्न स्टेशनरी स्टोर संचालक , पुस्तक वितरक एवं गणवेश वितरण अपनी दुकान लगाएंगे
जिले के निजी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को कक्षावार संचालित पुस्तकें अब मेले के जरिए एक ही स्थान पर उपलब्ध हो जाएंगी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में स्कूल शिक्षा विभाग रविवार से सात दिवसीय पुस्तक मेला शहर के उमावि क्रमांक 2 स्कूल परिसर में आयोजित करने जा रहा है। जहां विभिन्न स्टेशनरी स्टोर संचालक , पुस्तक वितरक एवं गणवेश वितरण अपनी दुकान लगाएंगे। इस मेले के आयोजन को लेकर शनिवार की दोपहर जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने उमावि क्र. 2 स्कूल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और मेले के सफल आयोजन को लेकर अधिकारी, कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उमावि क्र. 2 स्कूल की प्राचार्य अर्चना शर्मा, एपीसी उमेश करारे, विपिन पचौरी, राजेश खत्री, यादवेन्द्र चौधरी, अजय बाथम आदि मौजूद रहे।
बच्चों को वाट्सअप ग्रुपों से भी सूचित करने कहा डीईओ राठौड़ ने
बता दें कि प्रशासन व शिक्षा विभाग को कतिपय निजी स्कूलों द्वारा चिन्हित दुकानों से ही पुस्तकें व गणवेश क्रय करने संबंधी शिकायतें सामने आई थीं और जिला शिक्षा विभाग ने हाल ही में जिला स्तर से लेकर विकासखण्ड स्तर पर 9 कंट्रोल रूम भी गठित किए थे। एक ही परिसर में अभिभावकों को पुस्तकें, गणवेश व स्टेशनरी उचित दाम पर मिल सकें इसके चलते उक्त मेले का आयोजन किया जा रहा है।
इस संबंध में 26 मार्च को पुस्तक व स्टेशनरी विक्रेताओं एवं अशासकीय विद्यालय एसोसिएशन के साथ बैठक भी आयोजित की गई थी। डीईओ राठौड़ ने सभी निजी स्कूल संचालकों को मेले की सूचना स्कूल के सूचना पटल पर चस्पा करने सहित छात्रों या अभिभावकों के वाट्सएप एवं अन्य माध्यमों से सूचित करने के निर्देश भी दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129