माननीय महोदय,
शिवपुरी का भगोरा मत्स्यबीज प्रक्षेत्र का 60% भाग पिछले 40 साल से अनुपयोगी है, शेष 40% भाग से मत्स्य बीज उत्पादन के लक्ष्य पूर्ण नहीं हुये हैं, बेहतर होगा कि मप्र टूरिज्म को lease पर दे दिया जाये ताकि Madhav Tiger Reserve के Tourists को ठहरने के लिये Resort/ Hotel बन सकता है, Prime Location पर है। ② विभाग का पुराना नींमडांडा (Neem Danda) Fish farm का अब नामो निशान नहीं बचा, किसी ने कब्जा करके खेत बना लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें