Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: शिवपुरी झांसी लिंक रोड पर मौके की 20 बीघा ऑन रोड ज़मीन घेरे बैठा है मत्स्य विभाग, पर्यटन विभाग बनाए टूरिस्ट होटल, प्रमुख सचिव, mpt प्रमुख, कलेक्टर सहित सीईओ को लिखा पत्र

बुधवार, 26 मार्च 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नए सिरे से जिले में पर्यटन आकार ले रहा है। हर तरफ प्रयास जारी हैं ऐसे में समाज के कुछ सचेतक व्यक्ति भी अपना फर्ज अदा कर रहे हैं। उन्हीं में से एक हैं मत्स्य विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर रहे महेंद्र कुमार दुबे जो समसामयिक विषयों पर अपनी राय देते हैं, हक के लिए आवाज उठाते हैं। इसी क्रम में उन्होंने पर्यटन के लिए उपयोगी सुझाव सरकार के नुमाइंदों को भेजा है। उन्होंने कुछ पत्र लिखे है जो प्रमुख सचिव मछुआ कल्याण, भोपाल, mpt के डायरेक्टर टी इलैया राजा, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, सीईओ जिला पंचायत शिवपुरी को भेजे हैं। उक्त पत्र में बड़ा खुलासा करते हुए सलाह दी है। आइए देखिए क्या लिखा है पत्र में....
माननीय महोदय,
शिवपुरी का भगोरा मत्स्यबीज प्रक्षेत्र का 60% भाग पिछले 40 साल से अनुपयोगी है, शेष 40% भाग से मत्स्य बीज उत्पादन के लक्ष्य पूर्ण नहीं हुये हैं, बेहतर होगा कि मप्र टूरिज्म को lease पर दे दिया जाये ताकि Madhav Tiger Reserve के Tourists को ठहरने के लिये Resort/ Hotel बन सकता है, Prime Location पर है। ② विभाग का पुराना नींमडांडा (Neem Danda) Fish farm का अब नामो निशान नहीं बचा, किसी ने कब्जा करके खेत बना लिया है।









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129