Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: कै. माधवीराजे सिंधिया को पुष्पांजलि अर्पित कर प्रारंभ हुई 20वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता

सोमवार, 3 मार्च 2025

/ by Vipin Shukla Mama
*नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने अर्पित की श्रद्धांजलि, खिलाडिय़ों का बढ़ाया मनोबल *15 खिलाड़ी राष्ट्रीय नेतृत्व के लिए चयनित
शिवपुरी। शहर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में मध्य प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा कै.राजमाता माधवी राजे सिंधिया स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित करतें हुए 20 वी राज्य स्तरीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा शामिल हुए और कै.राजमाता माधवीराजे सिंधिया को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सभी एथलीट खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाया और कहा कि निश्चित ही आज की यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आने वाले कल में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शिवपुरी को एक नई पहचान दिलाएगी, एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय शर्मा और सचिव संजय शर्मा के निर्देशन व मार्गदर्शन में सभी एथलीट खिलाडिय़ों को किट एवं भोजन के पैकेट वितरण करते हुए उन्हें स्वावलंबी बनाने का भी अनुकरणीय कार्य किया गया है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम होगी, इसलिए सभी एथलीट अपने खेल को बेहतर से और अधिक बेहतर कर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शिवपुरी का नाम रोशन करें, यही शुभकामनाऐं है। इसके साथ ही  मंडल अध्यक्ष भाजपा व केन्द्रीय मंत्री सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय प्रभारी केपी परमार भी पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे और आयोजन में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश कार्य सदस्य व एथलेटिक्स एसोसिएशन अध्यक्ष विजय शर्मा ने की, मंचासीन अतिथियों का जिला एथलेटिक्स एसेसिएशन सचिव संजय शर्मा के द्वारा माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया और सभी मंचासीन अतिथियों व खिलाडिय़ों ने कै.राजमाता माधवीराजे सिंधिया के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में अतिथियों में विजयी घोषित हुए खिलाडिय़ों को किट और अन्य जिलों से खेल अधिकारियों को पुरुस्कार और अथिति गणों को स्मृति चिन्ह एथलेटिक्स एसोसीएसन ओर से प्रदाय किए गए। प्रतियोगिता का सफल संचालन सचिव जिला एथलेटिक्स ऐसोसिएसन संजय शर्मा ने किया और आभार प्रदर्शन रिटायर्ड जिला खेल अधिकारी महेंद्र तोमर के द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर पूर्व पीटीआई बसंत शर्मा, वरिष्ठ क्रिकेटर छोटे खां, भाजपा नेता विजय परमार, मीडिया से पूनम पुरोहित, अनिल भैया व श्री पाण्डे जी व एथलेटिक्स कोच मृदुल शर्मा मोंटी उपस्थित रहे।  
*इन खिलाडिय़ों का हुआ राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन*
मध्यप्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा कै.राजमाता माधवी राजे सिंधिया स्मृति में 20वीं यूथ अंडर प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर शिवपुरी में किया गया। जिसमें खिलाडिय़ों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसमें वंश माहौर ने 110 किग्रा वजन हार्डले में द्वितीय स्थान जबकि निरंजन लोधी ने 5000मीटर रेस वॉक में द्वितीय स्थान हासिल किया। इसके अलावा अन्य एथलीट खिलाडिय़ों में जो राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए उनमें 1000 मीटर में अवधेश, गणेश, 400 मीटर में वंश मीणा, लांग जम्प में अबू स्पाले, प्रिंस परमार, 110 मीटर हार्डले में रविप्रकाश, जैवनिंग थ्रो में कृष्णा चन्द्रा, शिवानी, हैप्टाथलॉन में पिं्रस परमार, नागर सिंह, 3000 मीटर पैदल चाल में रंजना यादव, कीर्ति पटेल एवं 1000 मीटर में आरती ढाबर प्रतिभागियों का चयन हुआ। यह चयनित प्रतिभागी आगामी समय में बिहार पटना में 10 मार्च से 12 मार्च तक होने वाली राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश टीम का नेतृत्व करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129