शिवपुरी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिवपुरी जिले के युवाओं की पहली पसंद एम्बीशन कॉमर्स क्लासेज आदर्श नगर शिवपुरी अपना नया सत्र प्रारंभ करने जा रहा है। जिसके लिए युवाओं के बीच प्रवेश को लेकर हलचल शुरू हो गई है। बता दें कि एंबीशन कॉमर्स क्लासेज द्वारा गत कई वर्षों में सीबीएसई एवं आईएससी बोर्ड के परिणामोऺ मेऺ नए कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं। साथ ही संस्था द्वारा हर वर्ष ए-सेट (एंबीशन स्कॉलरशिप ऐडमिशन टेस्ट) के द्वारा 10 बच्चों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। इस वर्ष यह टेस्ट 1 अप्रैल 2025 को आयोजित किया गया है, जो कक्षा ग्यारहवीं के सिलेबस पर आधारित होगा। कक्षा 12वीं के लिए नए बैचेस 3 अप्रैल 2025 से प्रारंभ किए जाएंगे।
अकाउंटेंसी के रिजल्ट में नई कीर्तिमान हासिल किए
संस्था के डायरेक्टर विकुल कुमार जैन ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में (कोविड वर्षों को छोड़कर) अकाउंटेंसी के रिजल्ट में नई कीर्तिमान हासिल किए हैं। आइए डालते हैं बोलते आंकड़ों पर एक नजर।
* इन वर्षों में 4 बच्चों ने 100 में से 100 अंक (श्रिया सांखला, तनीषा गर्ग, दीपेश गोयल, शौर्य प्रताप तोमर) ने प्राप्त किये। * 5 बच्चों ने 99, 12 बच्चों ने 98, 18 बच्चों ने 97, 15 बच्चों ने 96
* 117 बच्चों ने 95, 95 बच्चों ने 90 से 94 अंक प्राप्त किये।
टॉपर्स के सफर का श्रेय भी एम्बीशन कॉमर्स क्लासेज को
* वर्ष 2023-24 के परिणाम के अनुसार सिंधिया स्कूल ग्वालियर का कॉमर्स टॉपर यश जैन, केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी से काॅमर्स टॉपर राधिका शर्मा, हैप्पी डेज स्कूल शिवपुरी से काॅमर्स टॉपर आदर्श शर्मा, ईस्टर्न हाइट स्कूल शिवपुरी से कॉमर्स टॉपर पारखी सिंघल, सेंट बेनेडिक्ट स्कूल से कॉमर्स टॉपर सचि जैन, शिवपुरी पब्लिक स्कूल से कॉमर्स टॉपर जश्नदीप कौर, शांति पब्लिक स्कूल गुना से कॉमर्स टॉपर आयुष गोयल सहित कई सारे स्टूडेंट हर वर्ष की तरह एम्बीशन कॉमर्स क्लासेज के साथ जुड़कर सफल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें