शिवपुरी। 28/03/2025 को भारत विकास परिषद शाखा मणिकर्णिका का वर्ष 2025- 26 के लिए चुनाव अधिकारी के रूप में ऋतु गोयल रहीं,प्रांतीय अधिकारी रेणु अग्रवाल पर्यवेक्षक एवं मुख्य अतिथि रही चुनाव अधिकारी की उपस्थिति में सर्व सहमति से सौहार्द पूर्ण वातावरण में नवीन कार्यकारिणी का गठन सम्पन्न हुआ इसमें नवीन सत्र 2025-26 के लिए अध्यक्ष श्रीमति संध्या अग्रवाल सचिव श्रीमती अरुणा सँखला कोषाध्यक्ष श्रीमति अंशु अग्रवाल को सर्व सहमति से विधिवत निर्वाचित घोषित किया गया । वर्ष 2024 -2025 में अध्यक्ष किरण उप्पल द्वारा किए गए सराहनीय कार्यो ने शाखा मणिकर्णिका को विशेष पहचान दिलाई उनकी पूरी टीम वर्ष भर सक्रिय रहीं जिसमे रक्तदान, एनीमिया कैम्प ,ग़रीब कन्या का विवाह , वृक्षारोपण गुरु वंदन छात्र अभिनंदन, मंडाना कला शिविर आदि कई कार्यक्रम आयोजित किए ।आगामी सत्र के गठन के अवसर पर सदस्यों द्वारा नवीन कार्यकारणी को फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया, इस अवसर पर अध्यक्ष किरण उप्पल , कोषाध्यक्ष बबीता अग्रवाल शाखा के सभी सम्मानीय पदाधिकारी सदस्य उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें