शिवपुरी। एक राष्ट्र एक चुनाव विजन 2047 देश के लिए जरूरी है। इस विषय पर विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट 2025 कार्यक्रम का आयोजन शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में 21 व 22 मार्च 2025 को आयोजित किया गया। जिसमें शिवपुरी एवं श्योपुर जिले के युवा प्रतिभागियों ने इस विषय पर 3 मिनट के निर्धारित समय अवधि में अपने-अपने विचार 5 सदस्यीय ज्यूरी के सामने रखें। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. एस.एस .खंडेलवाल के निर्देशन में यह कार्यक्रम हुआ। जो भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा शिवपुरी के साथ पूरे देश भर में आयोजित किया गया। पूरे देश में इस कार्यक्रम हेतु 300 नोडल जिले बनाए गए थे। म. प्र. में 19 नोडल जिलों में शिवपुरी एवं श्योपुर को मिलाकर शिवपुरी को नोडल जिला बनाया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस श्री जसवंत जाटव जिलाध्यक्ष बीजेपी, श्री राजू बाथम पूर्व राज्य मंत्री सहित अनेक गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे। महाविद्यालय की जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ रश्मि गुप्ता, प्राचार्य डॉ. एन.के. जैन सहित समस्त स्टाफ कार्यक्रम में उपस्थित था।
जूरी में ये थे शामिल
5 सदस्यीय ज्यूरी में प्रोफ. दिग्विजय सिंह सिकरवार, प्रोफ. शालिनी राय, श्री विपिन शुक्ला, क्षेत्रीय ऑफिसर श्री अशोक मोहिते तथा प्रोफ. वी. के. जैन ने प्रतिभागियों द्वारा व्यक्त किए गए विचारों का गहन परीक्षण किया और उनको अंक प्रदान कर स्थान प्रदान किए। इसमें पांच सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया गया। जैसा की विदित है कि जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी म.प्र. विधानसभा में अपनी प्रतिभागिता करेंगे।
पहले दिन हुआ इनका चयन
प्रथम दिवस के परिणामो के अनुसार क्षितिज पाठक प्रथम, मंजरी शर्मा द्वितीय भानु शर्मा तृतीय जोया जाफरी चतुर्थ, एवं वैष्णवी गर्ग पांचवें स्थान पर रहे।
एसपी अमन सिंह ने दिया प्रेरक उद्बोधन
द्वितीय दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री अमन सिंह राठौर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने अपना मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने प्रतिभागियों को आगे बढ़ने हेतु कुछ टिप्स प्रदान की तथा एक प्रखर वक्ता कैसे बनें इसके गुण सिखाए एवं उपस्थित प्रतिभागियों में से जो भी प्रतिभागी upsc की तैयारी से संबंधित सहायता चाहता है वो कभी भी उनसे कार्यालय में आकर उनसे मिल सकते हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति नेहा यादव ने भी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया और कहा एक राष्ट्र एक चुनाव निश्चित ही देश के लिए लाभकारी होगा।
ये थे दूसरे दिन के निर्णायक
निर्णायक मंडल में श्री संजीव बांझल, प्रोफ. पुनीत श्रीवास्तव, श्री अजय खेमरिया, प्रोफ. पवन श्रीवास्तव तथा प्रोफ. महेंद्र कुमार उपस्थित थे।
दूसरे दिन ये हुए चयनित
प्रतिभागियों में प्रांजलि रघुवंशी प्रथम, अवनी जैन द्वितीय, ईश्वर वैष्णव तृतीय, मोहित यादव चतुर्थ तथा प्रद्युम्न गोस्वामी ने पांचवा स्थान ग्रहण किया।
अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण - पत्र तथा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस अवसर पर ने. यू. के. के उपनिदेशक सहित गण मान्य नागरिक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। अंत में सभी का आभार प्रदर्शन महाविद्यालय परिवार की और से किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में रा.से. यो. के कोर ग्रुप सदस्यों प्रद्युम्न गोस्वामी, सारांश बंसल, वंशिका अग्रवाल, आस्था बंसल, अमन धाकड़ तथा प्रशिता जैन का सक्रिय योगदान रहा।
पूर्व अध्यक्ष राजू बाथम ने डेमो देकर भरा जोश
प्रतियोगियों को अतिथियों ने अपने टिप्स दिए तो वहीं बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष राजू बाथम ने प्रतिभागियों को डेमो के माध्यम से बताया कि वे किस तरह अपनी बात रख सकते हैं। तो वहीं बीजेपी के जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव ने समग्र विषय पर गहराई से प्रकाश डाला साथ ही युवाओं को उपयोगी जानकारी भी दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें