
#धमाका अच्छी खबर: जय बजरंग समिति खरई के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 21 यूनिट रक्त हुआ संग्रहित
खरई। जय बजरंग समिति खरई ने सोमवार को स्वैच्छिक रक्त दान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 21 यूनिट रक्त दान किया।रक्त दान करने वालों में जय बजरंग समिति के अध्यक्ष दिमान सिंह चंदेल, धनराज चंदेल, हेमंत धाकड़, वेदांत धाकड़, गोलू सोनी, मुंशी धाकड़, हरिबल्लभ गोस्वामी, सेटू रजक, विवेक धाकड़, लोकेंद्र सैन अंकेश गोस्वामी, महेश धानुक, अंकेश सेन, मंगल चंदेल, द्वारका करण, शिवकुमार रजक, जीतू धाकड़, अभिषेक, प्रदीप, पवन, कल्ला, करण, खरई और जिला चिकित्सालय शिवपुरी ब्लड बैंक स्टॉप भानुप्रताप रेकबार राम कटारे लाखन सिंह धाकड़ क्रांति शर्मा शामिल थे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें