शिवपुरी। सामाजिक संस्था परिमल समाज कल्याण समिति का होली मिलन व हास्य कवि सम्मेलन 22 मार्च को रात्रि 7 बजे से त्रिवेणी वाटिका महल के पीछे रखा गया है,जिसमे ख्याति प्राप्त कवि अपना काव्य पाठ कर सभी को गुदगुदाएंगे।
कार्यक्रम संयोजक आशुतोष शर्मा,गिर्राज बंसल व पवन भार्गव ने संयुक्त रूप से बताया कि अति महत्व के वर्ष 2025 के प्रारम्भ में होली के शुभ अवसर पर होली मिलन व हास्य कवि सम्मेलन के माध्यम से जन जागरूकता का प्रयास किया जा रहा है,पुराने लोगो का मिलन व नई पीढ़ी को संस्कार भारत के गौरवशाली इतिहास की जानकारी देना इस आयोजन का मूल है।कवि सम्मेलन में देश के प्रख्यात हास्य कवि लाफ्टर फेम कुलदीप रंगीला देवास,रायसेन के हास्य व ओज कवि दिनेश यागिंक, मुरैना की लोकप्रिय श्रृंगार की कवियित्री संध्या सुरभि सहित कई स्थानीय कवि भी अपनी प्रस्तुति देकर आयोजन को सार्थक प्रेरक बनायेंगे।
आयोजन में उपस्थिति का आग्रह डॉ सुखदेव गौतम,,विपुल जैमिनी,गिर्राज शर्मा,धीरज शर्मा ,राजेन्द्र शर्मा श्याम बिहारी सरल,कल्पना सिनोरिया,बसंत श्रीवास्तव,आशीष पटेरिया,शैलेन्द्र गुप्ता,कमल गर्ग,मनोज अग्रवाल,शैलेश विरमानीआदि ने किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें