शिवपुरी। अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि देवेश गोयल, सुनील गुप्ता (न्यायालय), रजनीश गोयल (यूनियन बैंक) के पूज्य पिताजी और मदनलाल गुप्ता के बड़े भाई श्री कैलाश चंद्र गोयल (दिगोधी वाले) का देव लोक गमन आज दिनांक 24.03.2025 को हो गया है उनकी अंतिम यात्रा आज 24 की शाम 07 बजे निज निवास विवेकानंदपुरम शिवपुरी से मुक्तिधाम प्रस्थान करेगी।
शोकाकुल :
मदनलाल गुप्ता, देवेश (मां पीतांवरा डिपाटमेंटल स्टोर), सुनील, रजनीश गोयल एवं समस्त दिगोदी वाले परिवार।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें