शिवपुरी, 17 मार्च 2025। शिवपुरी स्थित हवाई पट्टी को हवाई अडडे के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस विस्तार के लिए शिवपुरी में मदकपुरा की 24.8410 हेक्टेयर भूमि अर्जन किये जाने के लिए सामाजिक समाघात निर्धारण के अध्ययन के लिए जनसुनवाई की जायेगी। यह जनसुनवाई 24 मार्च को दोपहर 12 बजे वार्ड नं. 25 ‘’न्यू फल मण्डी, कमलेश्वर स्टोन के पास, झांसी रोड़ शिवपुरी में रखी गई है ।
डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी ममता शाक्य ने बताया कि कोई भी व्यक्ति, संस्था, हितबद्ध व्यक्ति या आमजन इस बारे में कोई जानकारी या अपना सुझाव देना चाहते हैं, तो इस जनसुनवाई में उपस्थित होकर दे सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें