शिवपुरी। जिले में 1976 से समाज सेवा के लिए समर्पित सामाजिक संस्था कै श्रीमंत माधो महाराज सिंधिया जयंती समारोह समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी तिथि अनुसार चैत्र कृष्ण ग्यारस दिनांक 25 मार्च 2025 मंगलवार को विकास के मसीहा कै माधवराव सिंधिया द्वितीय का अवतरण दिवस सादगी पूर्ण तरीके से मनाएगी!
उक्त जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष रामकृष्ण मित्तल मुन्ना, संयोजक मोहन मधुर ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल गर्ग ने बताया कि 25 मार्च मंगलवार को सुबह 10:30 बजे दो बत्ती चौराहा चिंताहरण मंदिर के सामने प्रतिमा स्थल पर सर्वहारा वर्ग द्वारा गरिमामय रूप से मनाया जाएगा कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए समिति द्वारा केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया , राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमंत वसुंधरा राजे सिंधिया, एवं मध्य प्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया को आमंत्रित किया गया है कार्यक्रम में कै, श्रीमंत माधवराव सिंधिया द्वारा देश ,प्रदेश एवं ग्वालियर चंबल संभाग में जनहित में किए गए विकास कार्यों एवं उनके अद्भुत व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला जाएगा कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण भी किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें