शिवपुरी। 29 मार्च से 31 मार्च तक तीन दिवस का सार्वजनिक अवकाश है। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड संभाग प्रथम शिवपुरी के उपमहाप्रबंधक ने बताया कि इन तीन दिवसों में 29, 30 और 31 मार्च को सार्वजनिक अवकाश के दिन भी सभी संभागीय कार्यालय एवं वितरण केंद्र संचालित किए जाएंगे और उपभोक्ताओं के विद्युत बिल जमा करने के लिए कैश काउंटर भी खोले जाएंगे।
आज इन क्षेत्रों में बंद रहेगा विद्युत प्रवाह
शिवपुरी में आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही. डाकबंगला उपकेन्द्र के अंतर्गत आने वाले 11 के.व्ही.जलमंदिर फीडर तथा 11 के.व्ही. कमलागंज फीडर पर 29 मार्च को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
29 मार्च को उक्त 11 के.व्ही.जलमंदिर फीडर के बंद रहने से प्रातः 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक जल मंदिर के आसपास का क्षेत्र, मीट मार्केट, वर्धमान शोरूम के पीछे, भानू पान वाले की गली आदि आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेगें। इसी प्रकार 11 के.व्ही. कमलागंज फीडर के बंद रहने से प्रातः 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक कमलागंज, बैंक कॉलोनी, बाबू क्वाटर, नवग्रह मंदिर के आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेगें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें