Responsive Ad Slot

#धमाका बड़ी खबर: "शिवपुरी" में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुनिया का विश्वसनीय नाम "निष्का सेल्स" का "नया शोरुम अब "ग्वालियर" में भी उपलब्ध", मेगा ओपनिंग नवरात्रि में 2 अप्रैल को, शुभारंभ करेंगे प्रभारी मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर, इसी खुशी में झट से ले आइए शिवपुरी आउटलेट से एक्स्ट्रा गिफ्ट वाउचर

रविवार, 30 मार्च 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। "शिवपुरी" में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुनिया का विश्वसनीय नाम है "निष्का सेल्स" जिसके चाहने वाले हजारों ग्राहक हैं जो कोई भी नया उत्पाद लेने के बाद संतुष्ट होते चले आ रहे हैं और बार बार, हर बार यहीं से खरीदारी करते हैं। यही कारण है कि निष्का सेल्स अब अपनी सीमा का विस्तार करने जा रहा है यानी व्यापार का विस्तार करते हुए अब निष्का सेल्स शिवपुरी का "नया शोरुम "ग्वालियर" में भी खुलने जा रहा है", जिसकी मेगा ओपनिंग 2 अप्रैल को मंत्री प्रदुम्न सिंह जी तोमर के हाथों होने जा रही है। संचालक दीपेश अग्रवाल ने बताया कि 2 अप्रैल 2025 का दिन हमारे और आपके रिश्ते को और मजबूती देने वाला है। जब नवरात्रि के  शुभ अवसर पर निष्का सेल्स ग्वालियर में फूलबाग पर स्थित 14 खेड़ापति कॉलोनी, साईं बाबा मंदिर के पास सुबह 11 बजे अपना नया शोरूम शुरू करने जा रहा है।
आउटलेट निष्का सेल्स शिवपुरी का अपग्रेड वर्जन होगा और सुपर प्रीमियम ब्रांड्स मिलेंगे
संचालक दीपेश अग्रवाल ने बताया की यह आउटलेट निष्का सेल्स शिवपुरी का अपग्रेड वर्जन होगा और सुपर प्रीमियम ब्रांड्स के तौर पर जाना जाएगा, जिसमें सैमसंग की सभी प्रीमियम रेंज, ब्लू स्टार की फ्लैगशिप रेंज, जर्मन ब्रांड बॉश जिसमें डिश वॉशर, बिल्ट इन किचन, पूरी तरह कपड़े सूखकर निकालने  वाली वाशिंग मशीन, लीभेर (जर्मन ब्रांड्स) फ्रिज की श्रृंखला, मित्सुबिशी हैवी ड्यूटी (थाईलैंड से एक्सपोर्ट मॉडल्स), सिम्फनी कूलर्स की पूरी रेंज उपलब्ध रहेगी , एयर कूलर की सम्पूर्ण श्रखंला , 
भूल जाईए अब दिल्ली, मुंबई जाना
 ये सारी रेंज एक ही स्थान पर होने से अब ग्वालियर चंबल संभाग के उन उपभोक्ताओं को विशेष लाभ होगा जिन्हें इस वैरायटी के लिए दिल्ली, मुम्बई या इंदौर जाना पड़ता था, साथ ही आज के दौर से मिलकर कीमत भी ऑनलाइन रेट्स और क्रेडिट कार्ड ऑफर्स के साथ ही उपलब्ध रहेगी।
संचालक दीपेश ने जताया शिवपुरी के ग्राहकों का आभार, बोले ले जाइए गिफ्ट वाउचर
निष्का सेल्स के संचालक दीपेश अग्रवाल ने अपने नए उपक्रम को शिवपुरी जिले वासियों को समर्पित करते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया है। वर्ष 2016 में शिवपुरी के पहले प्रीमियम रिटेल की शुरुआत शिवपुरी से की गई थी जिससे आज ग्वालियर के उपक्रम को शुरू करने में सहयोग मिला है। इसी खुशी में प्रथम 100 उपभोक्ताओं को शिवपुरी आउटलेट से एक्स्ट्रा गिफ्ट वाउचर भी दिया जा रहा है जो ग्वालियर आउटलेट पर रिडीम किया जा सकेगा।









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129