शिवपुरी। धर्मप्रेमी बंधुओ के लिए एक अच्छी खबर है। शिवपुरी की पावन धरा पर 3 आचार्य भगवन्तों एवं 74 साधु -साध्वी भगवन्तों का मंगल प्रवेश 2 अप्रैल 2025 को होने जा रहा है। आचार्य एवं गुरुदेव भगवंत का आगमन निज निवास श्री तेजमल सांखला परिवार, विष्णु मंदिर रोड शिवपुरी पर प्रातः 7 बजे होगा। भव्य स्वागत के साथ पावन पर्दापण प्रातः 8.15 निज निवास तेजमल सांखला की कोठी , विष्णु मंदिर के सामने से चालू होकर, माधव चौक, सदर बाजार , मंदिर जी, कस्टम गेट होते हुए श्री विजय धर्म सूरीश्वर समधी मंदिर, विवेकानंद कॉलोनी रोड पर जाएगी। ये जानकारी श्री इंदरमल जी तेजमल, दीपक, अशोक एवं श्रेयांश सांखला परिवार, शिवपुरी ने दी। कार्यक्रम के प्रबंधक एवं आयोजक श्री पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संग एवं सकल जैन समाज शिवपुरी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें