
#धमाका ब्रेक: माता टीला डैम से 6 शव बरामद, 1 बच्चे की तलाश, कल डूबी थी नाव
शिवपुरी। माता टीला डैम में मंगलवार को डूबे 7 ग्रामीणों में से 6 की लाश आज अभी तक बरामद कर ली गई हैं। 1 बच्चे की तलाश जारी है। रात से लेकर सुबह तक लगातार एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी है। जिसकी मॉनिटरिंग एएसपी सुधीर मुले कर रहे हैं। मौके पर विधायक प्रीतम लोधी, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, एसपी अमन सिंह राठौड़ सहित टीम मौजूद है। उन्होंने पुष्टि की। इधर नाव में सवार जॉनसन नाम के एक बच्चे ने पूरी घटना बयां की, उसने बताया कि नाव में अचानक पानी भरने लगा था, जिससे महिलाएं घबरा गई और पीछे की तरफ जाने लगी। इस दौरान नाव का बैलेंस बिगड़ा और वो पलट गई। बच्चे ने बताया कि नाव चलाने वाले दो नाविक भी कूद कर बाहर निकल गए। जिसके बाद बाद सभी पानी में डूबने लगे। बच्चे ने बताया कि उसने और उसके साथ मौजूद लोगों ने हाथ पांव मारे, जिससे वे पानी में डूबने से बचे रहे। इसी दौरान उन्हें मदद मिली और 8 लोगों को पानी से बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया। बच्चे ने बताया कि घटना में उसकी दादी और बहन भी पानी में डूब गई। नाव में कुल 15 लोग सवार थे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें