* मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया ‘माधव टाइगर रिज़र्व’ का शुभारंभ, आज 1 बाघनी को छोड़ा, जल्दी ही आएगा एक और बाघ
* माधव टाइगर रिज़र्व में सिंधिया ने सफारी में करवाई मुख्यमंत्री की सैर, सिंधिया ने कहा ‘देश को आज 58 वां और मध्य प्रदेश को 9 वां टाइगर रिज़र्व मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में यह संभव हुआ है, सभी क्षेत्रवासियों को बधाई
*सिंधिया ने X प्लेटफार्म पर डाला भावुक पोस्ट, टाइगर रिज़र्व बनने की चार साल की यात्रा को बताया
शिवपुरी। ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ ही पूरे मध्यप्रदेश के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा, जब शिवपुरी स्थित माधव राष्ट्रीय उद्यान कोस्वर्गीय माधवराव सिंधिया की जयंती पर ‘माधव टाइगर रिजर्व’ घोषित किए जाने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसका विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर 1 बाघ (मादा) को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और सिंधिया द्वारा यहाँ छोड़ा गया।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के 4 सालों का अथक प्रयास
बता दें कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया पिछले 4 सालों से शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय पार्क में बाघों केपुनर्वास और इसे राष्ट्रीय टाइगर रिजर्व बनाने के लिए प्रयासरत थे। पहले 2023 में वह यहाँ 3बाघ लेकर आये थे और फिर आज उनके पिता माधवराव सिंधिया की जन्मजयंती पर यहाँ एकऔर बाघिन को लाया गया तथा इसे टाइगर रिज़र्व का दर्जा मिला।
अगस्त 2021 में शुरू किया था अभियान
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने माधव नेशनल पार्क में बाघों की पुनः बसावट को क्रियान्वित करने के उद्देश्य से अगस्त 2021 मेंतत्कालीन केंद्रीय श्रम एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाक़ात कर इस योजना पर विस्तार से चर्चा की थी जिसके बाद पूरे उद्यान का निरीक्षण किया गया।
10 मार्च 2023 में 27 सालों बाद सुनाई दी थी बाघ की दहाड़
27 साल बाद आज ही के दिन 2023 में यहाँ 3 बाघों की दहाड़ सुनाई दी थी। जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से 2 बाघिन और एक बाघ को यहाँ लाया गया था। केंद्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा 6 अक्टूबर 2023 को वन्य प्राणियों के संरक्षण हेतु माधव नेशनल पार्क की 13.5 किलोमीटर लंबी और 13.32 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली चारदीवारी के कार्य का भूमि पूजन किया गया था। इस बाउंड्री वाल को आज पूरा किया गया और इसका लोकार्पण आज किया गया। टाइगर रिजर्व स्थित शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान स्थित सांख्य सागर जलाशय के उन्नयन एवं सफाई हेतु Floating Weed collector Boat का उद्घाटन किया
रू 1.2 करोड़ की लागत की जलकुंभी उन्मूलन हेतु Floating Weed collector Boat का उद्घाटन सिंधिया ने किया और साथ ही उद्यान के लिए नवीन इंटरप्रिटेशन सेंटर की शुरुआत भी की।सिंधिया लगातार देते रहते हैं सौगात, जनवरी में नई सुविधाओं को किया था स्थापित: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जनवरी माह में पार्क में कई सौगात दी थी। सिंधिया ने यहाँ सफारी के लिए 24 लाख की लागत से 2 सफारी वाहनों की भी व्यवस्था की है। साथ ही पर्यटकों की सुविधा के लिए सोविनियर शॉप और कैफेटेरिया कीशुरुआत के साथ साथ माधव टाइगर रिजर्व में घूमने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी शुरू करवाई है। सिंधिया ने अंचल की ऐतिहासिक धरोहर जॉर्ज केसल कोठी के हाल ही में हुए जीर्णोधार का लोकार्पण भी किया था।प्रदेश का 9वाँ और देश का 58 वाँ टाइगर रिजर्व
130 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैले इस उद्यान को केंद्र सरकार द्वारा बीते शुक्रवार को जारी किए गए नोटिफिकेशन में बताया गया था कि अब माधव टाइगर रिजर्व प्रदेश का 9वां और देश का 58 वाँ टाइगर रिजर्व होगा। सिंधिया के प्रयास से शिवपुरी को यह ऐतिहासिक सौगात मिली है। सिंधिया ने X प्लेटफार्म पर डाला भावुक पोस्ट, टाइगर रिज़र्व बनने की चार साल की यात्रा को बताया
बता दें की आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का सोशल मीडिया ख़ास नज़र आया, इसकी यह वजह रही कि उन्होंने ‘माधव नेशनल पार्क’ के ‘माधव टाइगर रिज़र्व’ बनने की चारसाल की यात्रा को साझा किया। उन्होंने टवीट के माध्यम से बताया की कैसे पिछले कुछ वर्षों में बाघों को लाने के साथ साथ टाइगर रिज़र्व में नयी सुविधाओं को लाने का कार्य किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें