यू-ट्यूबर ने उपलब्ध कराई तस्वीरें
यू-ट्यूबर ने जो तस्वीरें ली थीं, वह माधव टाइगर रिजर्व प्रबंधन को उपलब्ध कराई हैं। किसी पर्यटक ने पहली बार एमटी-4 बाघिन को शिकार के पास बैठे कैमरे में कैद किया है। इसके चलते टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने इन तस्वीरों को अपने आफिशियल इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर थैंक यू के साथ पोस्ट किया है। हालांकि तस्वीर में बाघिन शिकार करती नहीं, लेकिन मृत नील गाय के पास बैठी जरूर दिखाई दे रही है। इतना ही नहीं जब दो लोमड़ी नील गाय के पास मंडराती हैं तो बाघिन तेज दौड़ती है और उन्हें खदेड़ देती है।
ये बोले अधिकारी
हमने टाइगर रिजर्व क्षेत्र में 6 सामान्य नील गाय भी छोड़ी है। शुक्रवार को पर्यटकों ने पन्ना से लाई बाधिन को नील गाय के शिकार के बाद पास में बैठे हुए देखा है। कुछ तस्वीरें भी ली हैं। यह स्थान सेलिंग क्लब के पास का ही है।
उत्तम शर्मा, निदेशक, सिंह परियोजना शिवपुरी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें