ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड खराब
पिछले कुछ समय में अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का प्रदर्शन देखा जाए तो वह ज्यादा खास नहीं रहा है। हाल ही में
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में और 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। 50 ओवर वर्ल्ड कप में
ऑस्ट्रेलिया ने 8 बार टीम इंडिया को हराया है, वहीं भारतीय टीम 4 बार जीती है। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में ये दोनों टीमें 4 बार
टकराई हैं। इसमें 2 बार भारत जीता है, एक मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता है। वहीं एक मैच में नतीजा नहीं निकला। हालांकि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
इस मुकाबले में उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से ही होना है। वो ऑस्ट्रेलिया जो आईसीसी इवेंट्स में भारत को जख्म देने के लिए जाना जाता है। इस टीम ने भारत से दो बार खिताब छीना है और इसलिए फैंस के मन में डर है। हालांकि इस बार डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि भारत की जीत तय है! वैसे भी
क्रिकेट में मायने मैच वाले दिन का खेल रखता है। ये दिन विशेष का खेल है और जो मैच वाले दिन अच्छा खेलेगा वो जीतेगा। इसलिए आंकड़ों पर टीमें ज्यादा निर्भर नहीं करेंगी और बेहतर खेलने पर ध्यान देंगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें