शिवपुरी। राईन ट्रेडर्स करैरा से बिना कागजात कोटा ले जाया जा रहा 414 क्विंटल गेंहू से लदा ट्रक कोलारस इलाके में जब्त कर लिया गया है। जिस पर कोलारस एसडीएम ने पांच गुना मंडी शुल्क लगभग ₹60000 एवं निराश्रित शुल्क ₹11000 सहित कुल 71000 रुपए का जुर्माना वसूला है।
कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने बुधवार की रात पुष्ट सूचना के आधार पर कोटा झांसी फोरलेन हाईवे स्थित कोटा नाका पर ट्रक को रोका। ये ट्रक कोटा जा रहा था। जब ट्रक चालक से एसडीएम ने गाड़ी में भरे गेंहू के कागज मांगे तो वह कागज उपलब्ध नही करा पाया। इसी के चलते ट्रक को जब्त कर कोलारस मंडी में लाकर खड़ा कर दिया है। ट्रक में लगभग 414 क्विंटल गेंहू भरा हुआ था। बता दे ट्रक में भरा माल राईन ट्रेडर्स करैरा के यहां से भरा हुआ था जो कि कोटा लेकर जा रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें